कारम डैम की दीवार काटकर पानी छोड़ा गया, सुबह 6 बजे से सीएम फोन पर खरगोन और धार के अधिकारियों से ले रहे अपडेट, सिचुएशन रूम से लाइव देख रहे कार्रवाई
धार। धरमपुरी स्थित निर्माणाधीन कारम डैम से पानी के रिसाव को रोकने के लिए दिल्ली से आई टीम और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज की सहमति के बाद जेसीबी से डैम की दीवार कट कर दी गई। रात से ही पानी छोड़ा जा रहा है, अभी बहाव कम है लेकिन जैसे-जैसे पानी नीचे उतरेगा उसका बहाव और तेज होने की संभावना है। सीएम बार-बार अधिकारियों को जनता की जान सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कह रहे हैं। वहीं शुक्रवार रात से ही मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, आईजी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है।
रविवार सुबह 6 बजे सीएम शिवराज ने एक बार फिर धार और खरगोन जिले के जनप्रतिनिधियों और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फोन कर रात भर में किए गए कार्यों का पूरा अपडेट लिया। सीएम ने अधिकारियों को डैम से पानी की निकासी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। सुबह करीब 11 बजे सीएम वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रमुख सचिव, डीजीपी समेत सभी अधिकारियों के साथ कारम डैम से पानी छोड़े जाने की लाइव कारवाई देखी। अब तक खरगोन और धार जिले के 19 गांवों के 22 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है।
पत्थर अधिक होने के कारण बदलनी पड़ी रणनीति
शुरुआत में विशेषज्ञों और इंजीनियर्स से सलाह कर कारम डैम से पानी का रिसाव रोकने के लिए समानांतर चैनल बनाने का निर्णय लिया गया था। पांच जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से चैनल निर्माण का कार्य शुरू किया गया लेकिन वहां अत्यधिक पत्थर होने के कारण आ रही समस्याओं के मद्दे नजर जल्द से जल्द डैम का पानी निकालने के लिए रणनीति में बदलाव किया गया। दिल्ली से आई बांध विकास प्राधिकरण की टीम और सिचुएशन रूम में मौजूद सीएम शिवराज समेत सभी सदस्यों की सहमति के बाद शनिवार देर रात डैम की दीवार में कट लगाकर पानी नर्मदा नदी में छोड़ना शुरू किया गया।