UP चुनाव : बीजेपी को बड़ा झटका; चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में अब सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल कमर कस कर तैयार हो गए हैं। अब बड़ी खबर ही है योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मंडल से स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को यह तगड़ा झटका है।
क्यों छोड़ी बीजेपी
बता दें, 10 फरवरी को यूपी चुनाव का प्रथम चरण शुरू होने वाला है ऐसे में कैबिनेट से स्वामी प्रमाण प्रसाद मौर्य का इस्तीफा बीजेपी को खतरे में डाल सकता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए लिखा- ”माननीय राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं ”
सपा में शामिल होने की अटकलें तेज
मौर्य के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर से सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो चली है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य सपा का दामन थाम सकते हैं।
मौर्य की बेटी संघमित्रा बदायूं से हैं सांसद
बता दे, स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के दिग्गज नेता है और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से सांसद भी हैं अब स्वामी का इस्तीफा यूपी चुनाव पर क्या प्रभाव डालता है यह देखना दिलचस्प होगा।