केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर में 2300 करोड़ की 6 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी, 9 जिलों में बनाएंगे फ्लाईओवर

भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में सोमवार को केंद्र और राज्य के मंत्रियों का जमावड़ा रहा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 2300 करोड़ की लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं नितिन गडकरी ने 9 जिलों में 20 फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा नितिन गडकरी जब वर्ष 2014 में केन्द्र में मंत्री बने, तब मैंने कहा था, राजमार्ग हमें वापस दे दो। तब उन्होंने कहा कि थोड़ा सब्र रखो, कुछ समय बाद यदि ये नहीं बने तो आप इसे वापस ले लेना। नितिन गडकरी ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं कि अगर उनसे पांच हजार करोड़ मांगो तो वह कहते हैं कि 10 हजार करोड़ ले जाओ। असंभव शब्द इनके शब्दकोश में नहीं है। मध्य प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद जो काम पूरे हो गए, जो काम चल रहे हैं और जो काम उन्होंने अभी स्वीकृत किए है, जिनको अभी वह स्वीकृत करने वाले हैं वो मिलाकर लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए के काम मध्यप्रदेश की धरती को दिए हैं।

चंबल के बीहड़ों से निकलेगा राजमार्ग बनेगी टाउनशिप

सीएम शिवराज ने मंच से कहा बहुत जल्द चंबल के बीहड़ों से राष्ट्रीय राजमार्ग निकलेगा और बीहड़ की जमीन में इंडस्ट्री लगाएंगे, नई टाऊनशिप बनाएंगे। इंदौर में हम बस स्टैंड नहीं, आईएसबीटी की तरह बस पोर्ट बनाएंगे। वह मुझे इंदौर के लिए जरूरी लगा, क्योंकि इंदौर मध्य प्रदेश के ग्रोथ, विकास का इंजन, कमर्शियल कैपिटल है।

9 जिलों में बनाएंगे फ्लाईओवर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा भोपाल में व्यापम चौराहा, कस्तूरबा नगर चौराहा और करोंद चौराहा इन तीनों जगह फ्लाईओवर को मैं मंजूर कर रहा हूं। सागर शहर में 3 फ्लाईओवर सिविल लाइन, मकरोनिया चौराहा, पीली कोठी नगर निगम ऑफिस के समीप बनेंगे। ग्वालियर-जबलपुर-विदिशा में 2, रतलाम-खंडवा-धार-छतरपुर में 1-1 फ्लाईओवर मंजूर कर रहा हूं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us