यूक्रेन : भारत, पाकिस्तान और चीन मानवीय कॉरिडोर की करें मांग
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने खारकीव(Kharkiv) और सुमी(Sumy) शहरो में हमले न करने की रूस से अपील की है। जिससे वहां के नागरिकों को बाहर किया जा सके। इसमें विदेशी छात्र भी शामिल है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ दो दिन पहले कर्नाटक(भारत) के छात्र नवीन शेखरप्पा की गोलाबारी में मौत हो गयी थी। इसके बाद भारत ने बुधवार को खारकीव में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की थी कि वह जितना जल्द हो सके खारकीव शहर से बाहर निकर जाए।
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने चीन, भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों से अपील की है कि वह भी इस सम्बन्ध में रूस से बात करें। विदेश मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, ” हम भारत, पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों की सरकारों से अपील करते है कि वे अपने छात्रों के लिए रूस से मानवीय कॉरिडोर की मांग करे।” मंत्रालय का कहना है कि ये छात्र रूस के हमलों के कारण खारकीव(Kharkiv) औऱ सुमी(Sumy) में फंसे हुए है।
भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा(Operation Ganga) के तहत बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के कई शहरों से निकाला है लेकिन माना जा रहा है कि अब भी वहां कई नागरिक फंसे हुए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि करीब 17 हजार भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमा से निकल चूके हैं।