18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलन के साथ उज्जैन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ दर्ज

एक साथ लाखों दिये देखकर उज्जैन वासियों में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि देखकर सभी का मन आनंदित होते दिख रहा था। हर कोई महाशिवरात्रि पर्व के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनंद से विभोर होते दिखा। वैसे दीपोत्सव कार्यक्रम दीपावली को देखने को मिलता हैं पर इस बार मौका था उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्ज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरूआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश भी किसी से कम नहीं है। हम भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।
मुख्यमंत्री चौहान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के श्री स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होने का प्रमाण-पत्र सौंपा। श्री स्वप्निल ने घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हुए हैं। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हो उठे। रात्रि 8 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई।
महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उज्जैन वासियों के लिए अब तक सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम था। जिसमे जनभागीदारी के साथ लोगों की सहभागिता देखने मे आई।
