आज फिर सुबह 6: 30 बजे CM शिवराज ने ली महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

आज फिर सीएम शिवराज ने सुबह 6: 30 पर भिंड और सीधी जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला प्रशासन सहित अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, भिंड प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपुत और सीधी जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह भी बैठक से जुड़ीं। भिंड जिले की बैठक में कलेक्टर ने भिंड के नवाचार के बारे में सीएम शिवराज को बताया। कल सीएम ने कहा था कि आम जनता हमारे लिए भगवान है। जनकल्याण से बढ़कर कोई लक्ष्य न हो।

कलेक्टर ने कहा कि भिंड में कैरियर काउंसलिंग में अच्छा काम हुआ है। 3000 से 4000 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई है।सीएम हेल्पलाइन में भी भिंड बॉटम 5 से निकलकर दो बार टॉप 5 में आया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से सीएम हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी ली वहीं, जल जीवन मिशन में भिंड में कम काम होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने पेयजल की स्थिति में कलेक्टर से जानकारी ली, कलेक्टर ने बताया कि भिंड में खारे पानी की अधिकता है।मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा कि कुछ ऐसा काम करके जाएं कि आपकी कलेक्ट्री को जिले में हमेशा याद रखा जाए , आप पेयजल की स्थिति को एक टास्क के रूप में लें और भिंड में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी कैसे उपलब्ध हो , यह काम करके दिखाए। भिंड जिले में अच्छा काम होने पर और पूरी जानकारी लेने के बाद सीएम ने भिंड कलेक्टर की तारीफ की।

भिंड ज़िला: प्रशासन को मुख्यमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • गौरव दिवस के आयोजन की क्या स्थिति है। जिले के मनाए जाने वाले गौरव दिवस की सूची बनाकर भेजें।
  • लोग शुभ अवसरों पेड़ लगाएँ, इसके लिए जागरूक करें।
  • मैंने आंगनवाड़ी अडॉप्ट करने की बात की थी। इसकी क्या स्थिति है? मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूँ। आप भी भिंड की योजना बनाएँ। गोविंद सिंह राजपूत जी, अरविंद भदौरिया जी और ओपीएस भदौरिया जी मिलकर योजना बनाएँ।
  • मैंने अपने क्षेत्र में किसानों से आह्वान किया कि फसल अच्छी आई है, कुछ गेहूँ दान करें। लोगों ने भंडार भर दिए। ये अवेयरनेस क्रिएट कर के लोगों को जोड़ने का प्रयास है।
  • हर्ष फायर कई बार लोगों की मौत का कारण बनते हैं। इसके बारे में भी लोगों में अवेयरनेस क्रिएट करें।
  • ODOP के अंतर्गत शुद्ध सरसों का तेल भिंड की पहचान बने, इसके लिए जुटें। हम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इसके लिए कुछ प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर सकते हैं।
  • कलेक्टर के पास फ्री हैंड है। जो नीचे गड़बड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें।
  • दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 233 एकड़ जमीन आपने माफियाओं से मुक्त कराई है। इसका उपयोग गरीबों को बाँटने में किया जाए।
  • हमें सीएम राइज़ स्कूल अच्छे से चालू करना है। इसके लिए प्लानिंग करें।
  • कलेक्टर अफसरों की रैंकिंग करे। जो अच्छा काम कर रहा है, उसे प्रोत्साहन देंगे
  • सैनिक स्कूल की क्या स्थिति है? कितनी तैयारी हो गई है? रिपोर्ट भेजे

सीधी ज़िला प्रशासन को मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए अहम निर्देश

  • हम इस बार तय करें कि नीट और क्लैट जैसी परीक्षाओं में सीधी जिले से बच्चों का सिलेक्शन हो।इसके लिए बच्चों को गाइड करें।
  • पेयजल आपूर्ति की क्या स्थिति है? नलजल योजनाओं पर तेजी से काम करें। रुके हुए काम समय पर पूरा करें।
  • जनप्रतिनिधि एक बार अपने क्षेत्र में जाएँ और पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन मॉनिटर करें।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में हाल ही में आवंटित हुए मकानों की क्या स्थिति है? ( शहरी क्षेत्र में 45% पूरे हुए) (ग्रामीण क्षेत्र में 73% पूरे हुए) आवास प्लस के मकानों की क्या स्थिति है? जिनके मकान आवास प्लस में आ गए हैं, तो उनको शुरू करा दें।
  • कलेक्टर ध्यान रखें, अगर आवास आवंटन में कोई पैसे मांग ले इसके लिए, उसको तुरंत बर्खास्त करें।
  • राशन की क्या स्थिति है? राशन का देरी से वितरण बेहद आपत्तिजनक है, असहनीय है। आज ही वल्लभ भवन में खाद्य विभाग की बैठक बुलाओ, पीएस को बुलाओ।
  • भू-अधिकार योजना में लापरवाही नहीं चलेगी।जो आवेदन आये हैं, उन पर तेजी से कार्यावाई हो।
  • खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले लगे क्या? क्या स्थिति है इसकी? सीधी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की क्या स्थिति है? इसे हम आइडियल बना सकें, इसके प्रयास करें।
  • ODOP में आपने कारपेट का चयन किया था, इसकी क्या स्थिति है? अपना कारपेट कैसे स्थापित हो, इसकी ब्रांडिंग हो, इसका प्रयास करें। कारपेट का सीधी ब्रांड को प्रोत्साहित करें।
  • सीएम हेल्पलाइन में सीधी की स्थिति चिंताजनक है, शिकायतों का निपटारा धीमे हो रहा है, ये नहीं चलेगा, पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजे। सीएम हेल्पलाइन गुड गवर्नेंस के लिए जरूरी है, इसमें आई शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं।
  • लाडली लक्ष्मी योजना की बेटियों से संवाद की क्या स्थिति है? सतत संपर्क रखें।
  • सीईओ जिला पंचायत बतायें, फील्ड पर जाते हैं क्या? स्वसहायता समूह की क्या स्थिति है?
  • मैं सीधी जिले को निर्देश दे रहा हूँ, ओर्गनाइज़्ड तरीके से इनकी मदद करें। हमें बहनों की जिंदगी बदलना है। तीन महीने का टारगेट सेट करो। मैं तीन महीने बाद पूछूंगा।
  • सीएम राइज़ स्कूल की क्या स्थिति है? एक कन्या हाई स्कूल को चिन्हित किया था लेकिन वहां से अतिक्रमण क्यों नहीं हटा? क्यों लेट लतीफी हो रही है ? स्थिति का निराकरण कर सीएमओ को सूचित करे।
  • अवैध रेत उत्खनन में कार्रवाई हो रही है या नहीं? माफिया से कितनी जमीन मुक्त कराई? (300 एकड़ से ज्यादा मुक्त कराई)
  • गरीब कल्याण की जितनी योजनाएँ हैं, उनको ठीक से इम्प्लीमेंट करें। विधायक समीक्षा करें।
  • अच्छे अधिकारियों को प्रोत्साहित करेंगे और गड़बड़ करने वालों के खिलाफ एक्शन लेंगे। जनप्रतिनिधि और प्रशासन जनता के कल्याण के लिए मिल कर काम करें।

एक्शन और प्रोत्साहन साथ-साथ हों

बैठक में सीएम ने एक्शन और प्रोत्साहन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी गड़बड़ी करें उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए और जो अच्छा काम करे उनके काम को प्रोत्साहन मिले ।

सीएम निकलेंगे हाथ ठेला लेकर

सीएम ने अपनी भावना जाहिर करते हुए कहा कि कहा कि मैं भोपाल में आंगनवाड़ी के लिए बच्चों के लिए हाथ ठेला लेकर निकलने वाला हूं। लोगों को जोड़ने का यह मेरा मिशन है। यह केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी नहीं है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर दें। समाज में अवेयरनेस आना चाहिए मैंने अपने क्षेत्र में किसानों से आह्वान किया फसल आई है आंगनवाड़ी में कुछ गेहूं दे दो। कई जगह लोगों ने आंगनवाड़ी भर दी किसी ने 50 किलो किसी ने 25 किलो कोई कमी ही नहीं रही इतना पोषण आहार आ गया। सरकार और पोषण आहार एक पक्ष है लेकिन जनभागीदारी जुटाना और लोगों के मन में यह तड़प पैदा करना कि, हमारे बच्चे कुपोषित नहीं रहेंगे। यह दूसरा पक्ष है और आंगनवाड़ी में जिन चीजों की जरूरत है कई जगह खिलौनों की जरूरत है। मैंने तय किया है कि, मैं आज तारीख तय करके भोपाल में हाथ ठेला ले कर निकलूंगा। बोलूंगा बच्चों के लिए खिलोने दो। यह अवेयरनेस क्रिएट करके लोगों को जोड़ने का विचार है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us