जिन्होंने घर जलाए हैं, उन्हीं से वसूली की जाएगी, मामा फिर से घर खड़े करेगा- CM शिवराज

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सीएम शिवराज ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चरणों मे डीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बाबा ने हमें ‘संविधान’ दिया- सीएम

सीएम ने स्टेडियम में बैठी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वो एक गरीब परिवार में पैदा हुए। उन्होंने विदेशों में पढ़ाई कर भारत का नाम रोशन किया। मैं बच्चों से कहना चाहता हूँ कि बाबा साहब यह चमत्कार कर सकते हैं, तो तुम भी चमत्कार कर सकते हो! भारत का संविधान बनना था। तब महात्मा गांधी हों, या जवाहर लाल नेहरू हों, सभी ने एक स्वर में कहा कि यह काम तो बाबा साहब अंबेडकर ही कर सकते हैं। उन्होंने हमें पक्षपात और भेदभाव से रहित संविधान दिया।

सम्पूर्ण मानव जाति के मसीहा थे बाबा साहब

सीएम शिवराज बोले बाबा साहब ने कहा था कि आपसी समरसता तो हो, लेकिन सामाजिक न्याय भी हो। जिनके साथ ऐतिहासिक रूप से अन्याय हुआ, उन्हें न्याय देने की बात बाबा साहब ने की बाबा साहब अंबेडकर सच्चे अर्थों में सम्पूर्ण मानव जाति के मसीहा थे। वो दलितों के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रकाश पुंज थे। बाबा साहब ने उपेक्षा झेली, लेकिन वक्त आया तो उन्होंने ने ही भारत के संविधान का निर्माण किया।

कांग्रेस पर कसा तंज

कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए सीएम ने कहा कि बाबा साहब ने लोगों को वोट देने का अधिकार दिलाया लेकिन कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा कि वो कभी चुनकर संसद में न जा पाएँ। मुझे कहते हुए गर्व है कि मध्यप्रदेश की धरती पर वो जन्मे। उनके जन्मस्थल पर विशाल और भव्य स्मारक कांग्रेस ने नहीं, भाजपा की सरकार ने बनाया।

हमने बाबा साहब के लिए काम किया है- सीएम

सीएम ने सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमने आज तय किया है कि बाबा साहब के पाँच तीर्थों को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया जाएगा। मेरे बच्चों, मध्यप्रदेश में हमने ज्ञानोदय विद्यालय, श्रमोदय विद्यालय, छात्रावास बनाए। हमने तय किया कि गरीबों के बच्चों का एडमिशन बड़े संस्थानों में होगा, तो उनकी फीस मेरी सरकार भरवायेगी! सेना और पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी अगर गरीब करना चाहेंगे, तो सरकार उन्हें सहयोग देगी। हमने छात्रावासों में व्यवस्थाएँ बेहतर करने के लिए रु. 1,100 करोड़ का प्रावधान किया है। मध्यप्रदेश में सरकरी पदों पर भर्तियों का अभियान चल रहा है। मझे कहते हुए प्रसन्नता है कि हमने उद्यम क्रांति योजना बनाई। अगर बच्चे अपने खुद के उद्योग स्थापित करना चाहेंगे, तो उन्हें 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। मध्यप्रदेश में 22 लाख बच्चों को स्कॉलरशिप दी जा रही है।

आप आगे बढ़ो, सरकार सहयोग करेगी

सीएम ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत छोटे व्यापार के लिए 1 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। मध्यप्रदेश में तीन बार रोजगार दिवस समारोह आयोजित किया गया है जिसमें 13 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाया गया है। मैं बच्चों को कहना चाहता हूँ कि आप आगे बढ़ो, यह सरकार आपको सहयोग देगी।

बाप का राज समझा तो गुंडों को बुलडोजर से कुचला जाएगा

मेरे गरीब बहनों और भाइयों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हमारा संकल्प है कि कोई गरीब मध्यप्रदेश की धरती पर बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। गरीबों को आवास देने के लिए हमने रु. 10,000 करोड़ का प्रावधान किया है। गरीबों को भी जीने का हक है और मुस्कुराने का अधिकार है! अगर एक घर में कई लोग रह रहे हैं, तो प्रत्येक गरीब परिवार को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत प्लॉट काटकर दिया जाएगा। हमने गुंडों और माफियाओं से 21,000 एकड़ जमीन छुड़ाई है। यह जमीन गरीबों को बाँट दी जाएगी! गुंडों ने सोच लिया था कि उनके बाप का राज चल रहा है, ऐसे गुंडों को बुलडोजर से कुचला जा रहा है।

किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं – सीएम

सीएम ने खरगोन दंगे पर कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि मध्यप्रदेश को दंगों की आग में झोंक दो। मैं आपसे कहता हूँ, आप किसी भी जाति, लिंग, धर्म, भेद के हों, सभी के लिए सरकार समान है! हम सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल हैं, लेकिन अगर किसी ने गड़बड़ करने की कोशिश की, तो उनके लिए हम वज्र से भी ज्यादा कठोर हैं! कोई किसी भी वर्ण, पंथ और धर्म के हों, भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबके लिए है। लेकिन अगर किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं! जिन्होंने खरगोन में गरीबों और निर्दोषों के घर जला दिए तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी ही।

दिग्विजय को शिवराज की खुली चुनौती

सीएम शिवराज ने दिग्विजय को घेरते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने झूठे फोटो और वीडियो पोस्ट किए जिससे दंगे भड़क जाएँ। ये चाहते कि मध्यप्रदेश को दंगों की आग में झोंका जाए। दिग्गी राजा, सुन लो, दंगे करने वालों और गड़बड़ी करने वालों को तो सजा भुगतना ही होगी। तुम्हें जो करना हो कर लो।

जिन्होंने घर जलाए हैं, उन्हीं से वसूली की जाएगी- सीएम

सीएम शिवराज ने कठोर शब्दों में कहा कि खरगोन में जिनके घर जले हैं, वो चिंता न करें, मामा उनके घर फिर से खड़े करेगा। जिन्होंने घर जलाए हैं, उन्हीं से वसूली की जाएगी। हमने जाति या धर्म देखकर किसी पर कार्रवाई नहीं की! रीवा में संत का चोला पहनकर किसी ने गड़बड़ की, तो हमने उसे भी नहीं छोड़ा! हम सभी के लिए समान हैं! असदुद्दीन ओवैसी अफवाह फैला रहे हैं कि मध्यप्रदेश में समुदाय विशेष के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि वो मध्यप्रदेश आयें और हमारा शांति का टापू देखें!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us