मध्यप्रदेश के 5 लाख 21 हज़ार परिवारों का हुआ सपना साकार, PM मोदी ने कराया गृहप्रवेश, जाने भाषण की महत्त्वपूर्ण बातें

मध्यप्रदेश के छतरपुर में आयोजित ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’ के अंतर्गत प्रदेश के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में शिवराज सिंह चौहान की शिवराज सरकार को बधाई दीं और मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की।

PM मोदी ने की शिवराज सरकार की तारीफ

पीएम मोदी ने शुरुआत में एमपी और शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को बधाई देता हूँ।अनाज की सरकारी खरीदी में एमपी ने नया रिकॉर्ड बनाया है, देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। पहले के मुकाबले किसानों के खातों में अधिक राशि डाली जा रही है। इसके अलावा करीब 90 लाख छोटे किसानों को 13 हजार करोड़ रुपये की राशि भी दी गई है। साथियों! मैं आज शिवराज जी की सरकार को एक काम के लिए और बधाई देना चाहता हूं।

MP में किसानों के लिए गजब काम किया है – पीएम मोदी

अनाज की सरकारी खरीद में एमपी ने गजब काम किया है, नया रिकॉर्ड बनाया है, देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। एमपी में किसानों के बैंक खाते में पहले के मुकाबले ज्यादा राशि दी जा रही है। सरकारी खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ी है। पीएम किसान सम्मान निधि भी छोटे किसानों की बहुत मदद कर रही है, एमपी के लगभग 90 लाख छोटे किसानों को 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि, उनके छोटे छोटे खर्चों के लिए दी गई है। यह सरकार इतनी संवेदनशीलता के साथ काम करती है। गरीबों को मुफ्त वैक्सीनेशन हो या फिर गरीबों को मुफ्त राशन हो। अभी शिवराज जी ने बड़ी विस्तार से इसका वर्णन किया कि अभी 2 दिन पहले ही हम सब ने मिलकर के तय किया कि आने वाले 6 महीनों तक यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे।

हर जिले में बनाए जाएंगे 75 अमृत सरोवर

पीएम मोदी ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि हम संकल्प करें, हर जिले में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की याद में, हमारी भावी पीढ़ी को कुछ देने के संकल्प को पूरा करने के लिए हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाएंगे।

PM मोदी गरीबों की जिंदगी में नया सवेरा लेकर आ रहे हैं- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि पीएम मोदी गरीबों की जिंदगी में नया सबेरा लेकर आ रहे हैं। 44 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा परियोजना की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी को दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबकी है, लेकिन सबसे पहले गरीबों की है आज का कार्यक्रम साधारण कार्यक्रम नहीं है, यह गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है। गरीबों को सुविधायें देकर हम उन पर एहसान नहीं कर रहे हैं, हम तो उन्हें उनका अधिकार दे रहे हैं। ये धरती सबकी है, इसके प्राकृतिक संसाधन सबके हैं लेकिन सबके पास तो नहीं है। हम अमीरों से टैक्स लेंगे और गरीबों को सुविधायें देंगे।

निःशुल्क राशन देने अवधि 6 महीने आगे बढ़ी

गरीबों के हित की बात करते हुए सीएम ने कहा कि गरीबों को सबसे पहले चाहिए रोटी! मध्यप्रदेश में अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत किसानों से 20 रुपये किलो में गेहूँ लेकर गरीबों को 1 रुपये किलो में अनाज दिया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 5 किलो राशन सितंबर तक मुफ्त दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद जिन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर माह तक बढ़ा दिया है। अब गरीबों को 5 किलो निःशुल्क राशन और अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 1 रुपये किलो में 5 किलो राशन मिलता है।

इस साल 10 लाख मकान बनाएं जाएगे- सीएम

सीएम ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के ऐसे गरीब जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उन्हें भू-अधिकार आवासीय योजना के तहत मुफ़्त में प्लॉट दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से हमने 7,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं और 5.21 लाख मकान बनाए हैं। आज इनमें गृहप्रवेश होगा। इस साल 10,000 करोड़ रुपये का बजट हमें मकान बनाने के लिए रखा है। इस साल 10 लाख मकान बनाएंगे और अगले साल भी 10 लाख बनाएंगे।

CM शिवराज ने बताया कमलनाथ का पाप

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान से वंचित रखने का पाप किया। कमलनाथ ने किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से किसानों को वंचित रखने के लिए उनकी सूची ही केंद्र को नहीं भेजी। संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर कांग्रेस ने पाप किया।

गुंडे-मवालियों पर च़ढ़ेगा मामा का बुलडोजर

सीएम शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे-मवालियों सावधान हो जाओ! गरीब को यदि तंग किया तो छोड़ूँगा नहीं, बुलडोजर से कुचल कर रख दूंगा ! हम जीयेंगे तो गरीबों के लिए और अगर मरना पड़ा तो मरेंगे भी गरीबों के लिए! यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपकी भलाई के लिए ही है। अगर आम जनता को कष्ट दिया, दबाया, शोषण किया, खून पिया तो छोडूंगा नहीं। बुलडोजर चलेगा सब को जमींदोज कर देंगे।

पुन: आयोजित किए जाएगे रोजगार

युवाओ के हित में सीएम ने कहा कि 12 जनवरी और 16 फरवरी को आयोजित किये गए रोजगार दिवस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया था। रोजगार दिवस कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जाएगा।

2 जून को मनाया जाएगा छतरपुर का गौरव दिवस

सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2 जून को छत्रसाल महाराज की जयंती है तो इस दिन छतरपुर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। मेरी अपील है कि अपने गाँव और शहर का गौरव दिवस साल में एक बार मनाना है। हम अपने गाँव का विकास करें और इतना आगे ले जाएँ कि मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास में सर्वश्रेष्ठ हो जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us