मुख्यमंत्री ने कहा -अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर पैनी नजर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान अवैध मदरसों को लेकर सीएम के सख्त तेवर देखने को मिले। प्रदेश में अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर सरकार पैनी नज़र रखेगी। मुख्यमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में कड़े निर्देश दिए है।

प्रदेश में अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके इस पर सतत नजर रखे और कार्यवाई करे। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करे। सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करने और तकनीक का इस्तेमाल करें। पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख ले और रिव्यू कर ले, जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर अब पुलिस की सख़्ती दिखेगी। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए है। भ्रामक खबरे, संवेदन हीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले, कमेंट लिखने वालों को पहचाने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

पुलिसकर्मियों को दी बधाई
सीएम हाउस में हुई महत्वपूर्ण बैठक में एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, DGP सुधीर कुमार सक्सेना, ACS होम राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार मौजूद रहे। इसके अलावा सभी जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस के द्वारा विगत दिवस अच्छी कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों को बधाई दी है।

सीएम ने विशेष तौर पर नक्सल के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्रवाई की प्रशंसा की है। बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर भी पुलिस प्रशासन को बधाई दी। साथ ही निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। बीते दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक सपन्न होने पर बधाई दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us