टाटा ग्रुप : 69 वर्ष बाद फिर थामेगा एयर इंडिया की कमान
सारी औपचारिकताएं पूरी होने जाने के बाद सरकार आज पूरी तरह एयर इंडिया टाटा ग्रुप को सौंप सकती है।
केंद्र सरकार, एयर इंडिया के पूरे अधिकार आज टाटा ग्रुप को वापस दे सकती है। पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया, टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। टैलेस, टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
एयर इंडिया में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप को एयर इंडिया में मिलने वाली हिस्सेदारी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी एयर इंडिया और उसकी सस्ती विमान सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस की है। ग्राउंड हैंडलिंग देखने वाली कंपनी एआईएसएटीएस की भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप को दी गई है। एयर इंडिया से टाटा ग्रुप को कुल 141 विमान मिलने है, जिनमें से 42 किराए के विमान हैं और 99 एयर इंडिया के खुद के विमान हैं।