मौत से जंग हार गया तन्मय, 84 घंटे चला रेस्क्यू

भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल में 2 दिन पहले 400 फिट गहरे बोरवेल में फंसे 6 वर्षीय मासूम तन्मय की दुःखद मौत हो गई। बच्चा बोरवेल में 39 फिट नीचे फंसा हुआ था, पिछले 84 घंटे से लगातार रेस्क्यू चल रहा था। एनडीआरएफ और डीएसआरएफ के 61 जवान रेस्क्यू कार्य मे लगे थे । इतना ही नहीं आसपास के 4 गांव के लोग तन्मय को बचाने के लिए मदद कर रहे थे। तमाम कोशिशों के बाद भी तन्मय को नहीं बचाया जा सका। कलेक्टर अमनबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि NDRF और DSRF के 61 जवानों ने लगता 84 घंटे काम करके 44 फिट गहरा गड्ढा खोदा टनल बनाई और पैरलर सुरंग तैयार की ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल जा सके लेकिन आज सुबह जब बच्चे के करीब पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत गई। सुबह करीब 5:30 बजे तन्मय को शव को बाहर निकाल लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि 2 दिन पूर्व बैतूल के मांडवी गांव में शाम के समय खेलते वक्त वक्त 6 वर्षीय बच्चा तन्मय बोरवेल में गिर गया था। जिसकी आज दुःखद मौत हो गई। तन्मय को बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रशासनिक अमले को तैनात कर दिया था। जिला प्रशासन से लेकर प्रभारी मंत्री तक तन्मय को बचाने की कोशिश में जुटे थे,इसके बाद सफलता हाथ नहीं लगी और तन्मय मौत के गाल में समा गया। तन्मय की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गहरी शोकसंवेदना व्यक्त की है।