एसडीएम रिश्वत कांड पर सख्त शिवराज: कलेक्टर कान खुलकर सुन लें, भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय से कलेक्टर कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंस में रायसेन SDM द्वारा रिश्वत मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे से सख्त लहजे में कहा “आपका मातहत SDM रिश्वत ले रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने निर्देश देते हुए अन्य जिलों के कलेक्टरों से कहा कि रायसेन में रिश्वत लेने जैसे मामले अन्य जिलों में नहीं होना चाहिए। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा जाएगा, तो उसे तत्काल नौकरी से बर्खास्त करें। विजिलेंस सिस्टम को मजबूत रखें। जहा तक हो सके अपने स्तर पर नजर बनाये रखें और ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करें। जनता को किसी भी तरह से परेशानी नहीं होने चाहिए हमने जो सुशासन का रोड मैप तैयार किया है उसे गंभीरता से फॉलो करें।