किसानों से बोले शिवराज: चिंता मत करो फसलों के नुकसान पर राहत राशि दूंगा, खाद ब्लैक करने वालों पर बुलडोजर चलाऊंगा
रायसेन। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि वितरित की। सीएम ने मंच से कहा कि प्रदेश के किसान चिंता न करें मामा अभी जिंदा है हम उनकी फसलों के नुकसान का सर्वे करवाएंगे और राहत राशि देंगे। साथ ही उन्होंने खाद्यान वितरण समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर बुलडोजर चलाने की बात कही।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा संबल योजना हमने बनाई थी। आज तुमने 15 हजार 948 लोगों के खाते में 345 करोड रुपए डाले हैं ताकि यह लोग अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकें। मैंने बचपन में देखा था कि गरीब मजदूर माताएं जब बच्चे को जन्म देती थी तो सप्ताह भर तक आराम नहीं कर पाती थी। इसलिए हमने इस योजना के तहत तय किया कि गरीब गर्भवती बहनों को कुल 16 हजार रूपए देंगे ताकि वह अपनी और बच्चों की देखभाल कर सकें। साथ ही मेरे भांजे भांजियां मध्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी अगर उच्च शिक्षा के लिए बड़े संस्थानों में एडमिशन लेंगे तो उनकी फीस भी शिवराज मामा भरवाएगा। सीएम ने एक बार फिर दोहराया कि हर गरीब को पक्की छत मिले यह हमारा संकल्प है, इसके लिए हमने 10 हजार करोड रुपए का बजट रखा है ताकि गरीबों के मकान बनाए जा सके।
कमलनाथ बताएं आखिर क्यों बंद कर दी संबल योजना: शिवराज
सीएम शिवराज ने मंच से कमलनाथ से सवाल पूछा कि आखिर क्यों तुमने अपनी सवा साल की सरकार में संबल जैसी जन हितकारी योजना बंद की। उन्होंने कमलनाथ पर गरीबों के नाम काटने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि हम गरीबों के नाम फिर से जोड़ रहे हैं हर पंचायत में सीएम जन सेवा अभियान के शिविर लगाए जा रहे हैं। रायसेन जिले में संभल 2.0 योजना के तहत अब तक 9 हजार आवेदन आए हैं। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि जो भी व्यक्ति पात्र होगा उसका नाम जोड़ा जाएगा।
गड़बड़ करने वालों को नहीं छोड़ूंगा: सीएम
रायसेन में इन दिनों हो रही चोरियों पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने कहा कि चोरी समेत किसी भी प्रकार के अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस का ऐसा खौफ होना चाहिए चोर वारदात को अंजाम देने से पहले सजा के खौफ से कांपे। उन्होंने जिले के आईजी एसपी से कहा कि अगर कोई टीआई गड़बड़ करता है तो उसे हटाया जाए। सीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि बदमाशों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे। दुराचारियों को ऐसे सबक सिखाएंगे की वो याद रखे। यहां पुलिस इतनी चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए कि अगर कोई अवैध शराब बेच रहा है तो उसे तबाह कर दो, ऐसे अवैध धंधे नहीं चलने दिए जाएंगे।