पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने कराहल पहुंचे शिवराज, अधिकारियों से बोले: चाक-चौबंद रहे व्यवस्था
भोपाल। पीएम मोदी के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज नेता आज श्योपुर के कराहल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे और नामीबिया से लाए जा रहे 8 चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। साथ ही पीएम स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। अधिकारियों ने सीएम को पूरी तैयारियों का ब्लूप्रिंट समझाया। सीएम ने अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए।
पीएम के आगमन को लेकर सभी उत्साहित हैं: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह हमारे लिए काफी गौरव की बात है कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर मध्यप्रदेश हर्ष और उत्साह से भरा हुआ है। उनके आगमन की उत्सुकता से हम सभी प्रतीक्षा कर रहे हैं।