ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को देखकर भावुक शिवराज ने ऐसा कहा, आप सोच भी नहीं सकते..
सीएम शिवराज ने कहा है कि ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। फसलों में 50 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 30 हज़ार रुपये की क्षतिपूर्ति के साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। बीमा कम्पनी से 25 प्रतिशत क्लेम राशि अग्रिम रूप से दिलाई जाएगी और शेष 75 प्रतिशत राशि क्लेम फाइनल होने पर दी जाएगी। सीएम शिवराज ने प्रभावित किसानों के कर्ज को अल्पकालीन से मध्यमकालीन करने और एक वर्ष के ब्याज की राशि राज्य शासन द्वारा भरे जाने की घोषणा भी की।
सर्वे सूचि ग्राम पंचायत में चस्पा करें
सीएम शिवराज ने शनिवार को विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम उनारसी कलां में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई का फसलों को जायज़ा लेने के बाद किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों के धनिया, गेहूँ, चना और सरसों के खेत में जाकर ओला से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों को ढांढस बंधाया। सीएम शिवराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मैं किसानों के साथ हूँ, किसान चिंता न करें, उनके हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि फसलों के सर्वे कार्य में पारदर्शी व्यवस्था अपनाई जाए और सर्वे सूची ग्राम पंचायत भवन में चस्पा करें। कोई भी किसान सर्वे से छूटना नहीं चाहिये। जिन किसानों को आपत्ति हो उनकी फसल का पुनः सर्वे किया जाए।
जहाँ भी फसलों को क्षति हुई है, वहाँ दी जाएगी सहायता राशि
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि से जहाँ भी क्षति हुई है, वहाँ पूरी संवेदनशीलता के साथ सर्वे कर सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ईंट भट्टा, घरों और मवेशी आदि की क्षति के लिए भी सहायता राशि नियमानुसार दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वे घबराएँ नहीं, सरकार पूरी संवेदनशील के साथ किसानों के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाकर योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि सिरोंज सहित सीमावर्ती जिले के आरोन, राघोगढ़ और चाचौड़ा में भी फसलों को नुकसान पहुँचा है। इन क्षेत्रों में भी फसलों के नुकसान की भरपाई की जाएगी।
उनारसी कलां में अस्पताल निर्माण की घोषणा
सीएम शिवराज ने किसानों से रू-ब-रू होकर संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि उनारसी कलां बड़ा गाँव है। यहाँ अस्पताल निर्माण करवाया जाएगा, जिससे आसपास के दर्जनों गाँव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बुर्जुग कृषक फूलबाई को लगाया गले
सीएम शिवराज ने ग्राम छोटी राघोगढ़ में बुजुर्ग किसान श्रीमती फूलबाई के खेत में फसल का जायजा लेने पहुँचे। ओलावृष्टि से चने की फसल को हुए नुकसान की जानकारी देते हुए फूलबाई की आँखें नम हो गई। सीएम शिवराज ने फूलबाई को गले लगाया और उसके आँसू पौछते हुए कहा कि चिंता ने करें आपका भाई नुकसान की पूरी भरपाई करवाएगा। उन्होंने श्रीमती फूलबाई को तत्काल 50 हज़ार रुपये की सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये।
उल्लेखनीय है कि उनारसी कलां और छोटी राघोगढ़ सहित लटेरी तहसील के लगभग 18 गाँव में 1720 किसानों की करीब 2 हजार हेक्टेयर से अधिक चना, धनिया, सरसो और गेहूँ की फसल को नुकसान हुआ है। राजस्व अमले ने सर्वे कर 5 करोड़ 50 लाख रूपये की सहायता राशि पारित की है।