उज्जैन में 15 बच्चों को स्कूल छोडने जा रहे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत, 11 बच्चे घायल
उज्जैन। उज्जैन-नागदा रोड पर सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि करीब 11 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। स्कूल वाहन में सवार सभी बच्चे तीसरी से सातवीं कक्षा तक के छात्र बताए जा रहे हैं। ट्रक और स्कूल वाहन की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में स्कूल वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्चों को स्कूल वाहन से बाहर निकाला जा सका।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7 बजे उन्हेल और आसपास के क्षेत्रों से स्कूल वाहन चालक टेंपो ट्रैक्स तूफान वाहन से फातिमा कान्वेंट स्कूल और एगोशदीप स्कूल के कुल 15 बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकला था। उज्जैन नागदा रोड पर झिरनिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हो गए। काफी देर तक मौके पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर घायलों को बस से इलाज के लिए उज्जैन के ऑर्थो अस्पताल, संजीवनी, बाम्बे हॉस्पिटल और नागदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।