मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सीडी पर बवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सीडी पर बवाल मचा हुआ है। जब जब चुनाव का समय आता है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो जाती है। इस बार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान से शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीडी देखे जाने को लेकर बयान दिया है। जिसका पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है राजनीति का और मध्य प्रदेश की राजनीति में जिस प्रकार से कांग्रेस का नेतृत्व इतना नीचे गिर सकता है। ये बड़ी चिंता का विषय है। मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ जी और मध्य प्रदेश के कांग्रेस के सदन में नेता प्रतिपक्ष दोनों से मैं गंभीरता से अनुरोध करना चाहता हूं इतना निचले स्तर पर उतर कर अगर आप बात कर रहे हैं…मैं पूछना चाहता हूं, मीडिया के माध्यम से कि जो केस, जो घटनाक्रम अंडर सब ज्यूडिशियल मैटर है, कोर्ट के अंदर हाई कोर्ट में जिस हनी ट्रैप की बात हो रही है,.वो कोर्ट के अंदर ज्यूरिस्डिकश्न में है। वीडी शर्मा ने कहा कि मेरा प्रश्न है कमलनाथ जी से, मेरा प्रश्न है नेता प्रतिपक्ष जी से, कमलनाथ जी भी संवैधानिक पद पर रहे हैं और गोविंद सिंह जी भी आज संवैधानिक पद पर हैं। कोई केस अगर अंडर सब ज्यूडिशियल मैटर है तो इस साक्ष्य को आपने कैसे देखा और अगर देखा तो उस साक्ष्य को प्रभावित करते हुए किस प्रकार से अपने पास रखा। अगर इस प्रकार के साक्ष्य आपके पास हैं तो किसी सामाजिक संगठन को, किसी राजनैतिक दल को, किसी राजनैतिक दल के नेताओं को चाहे वो कांग्रेस के लोग हो या कोई और हों आपको बदनाम करने का किसी दल, किसी संगठन, किसी व्यक्ति को अधिकार किसने दिया है….. इसीलिए मैंने पहले दिन गंभीरता से कहा था अगर आपने आरोप लगाया है तो समाज के सामने ले आइए। उन्होंने कहा कि केस कोर्ट के अंदर है अगर आपके पास कोई साक्ष्य हैं तो कोर्ट के अंदर प्रस्तुत करिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि दो जिम्मेदार लोग आज इस भाषा का उपयोग कर रहे है। मैं तो कहता हूं कि उन एजेंसियों को जो इस काम को देख रही हैं…उनको इनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए साक्ष्यों को प्रभावित करने की, साक्ष्यों को छिपाने की अगर आपके पास इस प्रकार की सीडियां किसी की हैं तो आपको कोर्ट को पेश करनी चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us