सीएम शिवराज के प्रयासों से एमपी में शुरू हुई सड़क क्रांति

  • मंडला-जबलपुर में शुरू होंगी 5315 करोड़ रुपए की 13 सड़क परियोजनाएं

भोपाल। एमपी में इस समय बेहतर सड़कों का जाल बिछाने के लिए सड़क क्रांति चल रही है। सप्ताह भर पहले ही सीएम शिवराज ने भोपाल की हुजूर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोलार में 222 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सिक्स लेन सड़क का भूमि पूजन किया था। वहीं अब सीएम शिवराज के प्रयास से महाकौशल क्षेत्र के मंडला और जबलपुर जिले को 13 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। इस समय राज्य और केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश भर में कई सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी जा रही है।

कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज मंडला और जबलपुर जिले में 13 सड़क परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। वहां 5315 करोड रुपए की लागत से बनने वाली 543 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन इनके द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक ली और कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि महाकौशल अंचल के जबलपुर जिले में 8 सड़क परियोजनाओ की शुरुआत हो रही है वहीं नरसिंहपुर जिले में हिरण नदी से सिंदूर नदी के बीच फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इसी तरह मंडला में 1261 करोड़ों रुपए की लागत से 329 किलोमीटर लंबाई की पांच सड़के, डिंडोरी के शहपुरा में 36 किलोमीटर लंबी सड़क, सागर टोला में 86 किलोमीटर और मंडला में एक 101 किलोमीटर लंबी सड़क के साथ ही मेजर-माइनर ब्रिज, कल्वर्ट का निर्माण, रहवासी क्षेत्रों में नाली निर्माण स्ट्रीट लाइटिंग समेत विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे।

सड़कों के निर्माण से बढ़ेगी आर्थिक गतिविधियां

बताया जा रहा है कि इन 13 सड़कों के निर्माण से मंडला, जबलपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। जबलपुर में पर्यटन की दृष्टि से धार्मिक स्थल भेड़ाघाट, अमरकंटक, कान्हा नेशनल पार्क तक लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us