दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर CM शिवराज की उपस्थिति में मना ‘माखन नगर’ का गौरव दिवस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर आयोजित माखन नगर के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें जनता को संबोधित किया और बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की स्मृति में माखननगर में लाइब्रेरी और ऑडीटोरियम बनाया जाएगा।
‘पुष्प की अभिलाषा’ ने क्रांतिकारियों में जोश भरा
अपने भाषण के दौरान जनता से उन्होंने कहा कि हम सभी ने बचपन में ‘पुष्प की अभिलाषा’ कविता पढ़ी है। ये कविता केवल मध्यप्रदेश नहीं, पूरे देश की फिजा में घुली और क्रांतिकारियों को इसने जोश से भरा। मैं माखननगर में मंगलवार के बाजार के लिए बैलगाड़ी से आया करता था। अकेले सरकार प्रदेश नहीं चला सकती, सरकार के साथ समाज को भी आगे आना होगा।
दुनिया के बाजारों पर हमें कब्जा जमाना है- सीएम
बड़ी बात करते हुए सीएम ने कहा इस साल गेहूँ के दाम किसानों को बढ़िया मिल रहे हैं। हम गेहूँ को एक्सपोर्ट करने वाले हैं। नर्मदापुरम का गेहूँ सारी दुनिया में पहुँचेगा। इससे किसानों को पसीने की और बेहतर कीमत मिलेगी। हमारा गेहूँ गोल्डन ग्रेन और एमपी व्हीट कहलाता है। कहीं और का भी हो तो उसे इसी नाम से देते हैं जिससे वो बिक जाए। हम दुनिया के बाजारों में कब्जा जमाना चाहते हैं।
सीएम ने बताया कैसे मनाए अपने गांव का गौरव दिवस
सीएम ने कहा कि आज गौरव दिवस पर हम सभी मिलकर सोचें। हमारा गाँव, हमारा शहर कैसे सर्वोत्तम बने, इसके लिए हमें ही आगे आना पड़ेगा। मुख्यमंत्री होने के नाते मैं कोई कसर नहीं छोड़ूँगा, आप भी अपना कर्तव्य निभाएँ। इंदौर में कचरे से सीएनजी गैस बनाई जा रही है और उससे गाड़ियाँ चल रही हैं। भोपाल में भी ऐसा प्लांट बन रहा है। केवल माखननगर के नागरिक नहीं, सभी लोग संकल्प लें कि अपने-अपने गाँव को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगे। माखननगर तय करे, जो टेलेंटेड बच्चे हैं और गरीब हैं, उन्हें किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए प्रयास करें। मैंने तय किया है कि गरीबों के बच्चों की फीस मेरी सरकार करवाएगी। हमें कुपोषण दूर करना है। हमारे गाँव का कोई भी बच्चा कुपोषित क्यों रहे! किसान बंधुओं से आग्रह करता हूँ कि आप 25 किलो अनाज अपने आसपास की आंगनवाड़ियों को दान करें, जिससे कुपोषण मिटाने में मदद मिले। हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में होगी। जब विश्व के दूसरे देश अपनी भाषा में पढ़ाई करवा रहे हैं, तो हम क्यों न अपनी भाषा में पढ़ाई कराएँ। हमने बिजली सब्सिडी देने के लिए 21 हजार करोड़ रुपये भरे हैं। हम यह संकल्प लें कि अगर जरूरत न हो, तो बिजली उपकरण नहीं जलाएंगे। अगर हम फिजूलखर्ची बंद करें तो रु. 4,000 करोड़ की बचत होगी।
2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस
सीएम ने कहा कि हम बेटी बचाने का संकल्प लें। बेटी अगर पैदा हो, तो हम उत्सव मनाएँ। बेटियाँ जब तक जीती हैं, माता-पिता की सेवा करती हैं। 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी हो गई हैं। जिन्हें मैंने गोद में खिलाया था, वो बेटियाँ आज कॉलेज में आ गई हैं।
रिश्वतखोरों को नेस्तनाबूद कर दूंगा – सीएम
सीएम ने कहा कि हम तय करें कि कोई भी एक पैसे की रिश्वत नहीं देगा। मध्यप्रदेश में जितने भी गुंडे-बदमाश हैं, उन पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। गरीबों का खून पीने वालों और बेटियों के लिए गलत नियत रखने वालों को ऐसा तोड़ूँगा कि जीने लायक नहीं बचेंगे। हमने सभी व्यवस्थाएँ पारदर्शी बनाई हैं। अगर कोई पैसे मांगे, तो शिकायत करो, मैं उसे नेस्तनाबूद कर दूंगा। ये दलाली और भ्रष्टाचार करने वाले ही सरकार को बदनाम करते हैं।
नशा नाश की जड़ है- सीएम
सीएम ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, यह मैं आज नहीं कह रहा हूँ। मैंने नर्मदा सेवा यात्रा के समय भी नर्मदा किनारे की शराब दुकानें बंद की थी। मध्यप्रदेश में हमने नशामुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया है। हम लोगों से अपील करेंगे कि नशे की लत से न सिर्फ परिवार खराब होता है, बल्कि समाज भी खराब होता है। हम धीरे-धीरे इस बुराई को समाज से खत्म कर देंगे।
बाबई का नाम होगा ‘माखन नगर’
सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कहा कि बाबई का नाम माखन नगर होगा, एक भारतीय आत्मा थे दादा माखनलाल चतुर्वेदी। इस माटी की सुगंध को पूरी दुनिया में फैलाया दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी ने। अद्भुत प्रतिभा लेकिन इस माटी की भी क्षमता थी कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी पैदा हुए । मैं इस माटी को प्रणाम करता हूं, दादा को प्रणाम करता हूं।