PM मोदी ने कहा मध्यप्रदेश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सागर जिले में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के स्मारक स्थल का भूमिपूजन किया इसी के साथ कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण और विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।इस कार्यक्रम मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा।मैं सागर की इस धरती से संत शिरोमणि रविदास जी के चरणों में नमन करता हूं। संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय में भव्यता और दिव्यता होगी। ये दिव्यता रविदास जी की उन शिक्षाओं से आएगी जिन्हें इस स्मारक की नींव में जोड़ा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं गरीबी को अच्छी तरह से जानता हूं गरीबी के लिए मुझे कहीं पढ़ने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की सरकार आपके भविष्य की चिंता करती है।प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिए जा रहे हैं। घर में सभी जरूरी सुविधाएं हों इसके लिए बिजली कनेक्शन पानी कनेक्शन भी दिया गया है। इसका परिणाम है जीएसटी समाज के लोग आज अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। उन्हें बराबरी के साथ समाज में सही स्थान मिल रहा है। साथियों सागर ऐसा जिला है, जिसके नाम में तो सागर है ही इसकी पहचान 400 एकड़ की लाखा बंजारा झील से भी होती है। इस धरती से लाखा बंजारा जैसे वीर का नाम जुड़ा है। लाखा बंजारा ने इतने वर्ष पहले पानी की अहमियत को समझा था, लेकिन जिन लोगों ने दशक तक प्रदेश में सरकार चलाई उन्होंने गरीबों को पीने का पानी पहुंचाने की जरूरत भी नहीं समझी।पीएम मोदी ने कहा पहली बार देश में दलित पिछड़ा और आदिवासी परंपरा को सम्मान मिल रहा है
आज देश के कई राज्यों में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को अमर करने के लिए म्यूजियम बना रहे हैं। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की। मध्य प्रदेश में भी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम समाज की रानी कमलापति के नाम पर रखा गया। पातालपानी स्टेशन का नाम डांडिया मां के नाम पर किया है। आज पहली बार देश में दलित पिछड़ा और आदिवासी परंपरा को सम्मान मिल रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा। ये सामाजिक समरस्ता के नए युग की शुरुआत है। विकास और बेहत सुविधाओं के लिए काम जारी है। विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है मध्य प्रदेश।प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा- आज यहां कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण तथा दो नेशनल हाइवे के निर्माण का शिलान्यास भी हुआ है। संत रविदास जी के स्मारक की नींव उस समय पड़ी है, जब देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर रहा है।इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड को 44 हजार करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना का उपहार दिया है, इस परियोजना से बुंदलेखंड की 20 लाख एकड़ भूमि सिंचित होगी। सीएम ने कहा- संत रविदास जी भारत को जोड़ने वाले, भक्ति का संदेश देने वाले संत थे, उनका भव्य मंदिर बनेगा। यह मंदिर भावी पीढ़ि को उनके जीवन का दर्शन कराएगा। उन्ही के विचारों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में जो आह्वान किया है, हम भी संकल्प लें कि अपने मध्यप्रदेश में हर घर तिरंगा फहराएंगे।