पीएम मोदी पहुंचे उज्जैन, महाकाल गर्भ ग्रह में कर रहे पूजा-अर्चना, थोड़ी देर में करेंगे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण
उज्जैन। जिस ऐतिहासिक पल का मध्य प्रदेश समेत पूरे विश्व की जनता को बेसब्री से इंतजार था अब वह आ गया है। पीएम मोदी एयर फोर्स के विशेष विमान से उज्जैन पहुंच गए हैं। सीएम शिवराज, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी यहां से सीधे बाबा महाकाल के दर्शन करने गए हैं।
उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण में बारिश से कोई परेशानी न हो इसके लिए वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है। पीएम मोदी अभी उज्जैन के बाबा महाकाल गर्भ ग्रह में विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं। कुछ देर बाद ही पीएम मोदी श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कर इसे शिव भक्तों को समर्पित करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दोपहर 3 बजे से पूरे महाकाल परिसर में एसपीजी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पीएम मोदी और सीएम करेंगे सभा को संबोधित
श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद शाम करीब 7:15 पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी राम घाट पर शिप्रा आरती करेंगे। यह आरती 21 पंडित संपन्न कराएंगे। राम घाट पर भजन संध्या, मलखंब का भी आयोजन किया गया है। यहां फूलों से विशेष सजावट की गई है। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों की टीमों के 700 कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।