साढे 4 लाख लोगों को पीएम मोदी-सीएम शिवराज ने करवाया गृह प्रवेश, पीएम बोले: एमपी में तेजी से साकार हो रहा लोगों के अपने घर का सपना
- सीएम शिवराज ने कहा: सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए कटिबद्ध है
सतना। पीएम मोदी ने धनतेरस को सतना में आयोजित भव्य कार्यक्रम में साढे 4 लाख लोगों के अपने घर का सपना साकार कर अब तक का सबसे बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। सीएम शिवराज और पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश करवाया। पीएम मोदी ने लोगों को बताया कि पूर्व की सरकारों में कई योजनाएं तो चलती थी लेकिन उनका क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं होता। साथ ही टैक्सपेयरों का भी धन्यवाद जताया और कहा कि टैक्सपेयरों द्वारा दी गई राशि सही काम में लगती है तो उनको खुशी होती है। वहीं सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता को नए आवासों की बधाई देते हुए कहा कि अब आप सब लोग यह संकल्प लें कि दिवाली के पावन मौके पर स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा धनतेरस का अवसर ऐसा होता है जब हम एक नई शुरुआत का संकल्प लेते हैं और वह हम सभी के जीवन में नयापन भर देता है। एक समय था जब अमीर लोग ही धनतेरस पर गाड़ी और बंगले खरीदते थे लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है, अपने घर का मालिक बन रहा है। मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं अभी 10 लाख घरों पर काम चल रहा है। इतनी संख्या में आवास बनने से लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है। अब तक मध्य प्रदेश में आवास निर्माण के लिए 22 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि मध्यप्रदेश में 50 हजार से अधिक राजमिस्त्री प्रशिक्षित किए गए हैं, उन्होंने कहा कि इस नई कला से लोगों को रोजगार के नए माध्यमों से जोड़ा जा रहा है। पहले बहनों को केवल अकुशल श्रमिक माना जाता था लेकिन आज 9 से 10 हजार बहने कुशल श्रमिक हैं। किसानों की हर संभव मदद के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है। किसानों को दिए जाने वाले एक बैग यूरिया की कीमत 2 हजार से ज्यादा है जबकि वह 266 रूपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाए जाने पर 2 लाख करोड रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं।
कमलनाथ बताएं आखिर क्यों गरीबों के मकान नहीं बनने दिए: शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से एक बार फिर पूर्व की कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस जवाब दें कि उसने गरीबों के मकान क्यों नहीं बनने दिए। पीएम मोदी ने आवास योजना के लिए पैसे दिए थे लेकिन उसमें क्यों कमलनाथ सरकार ने 40% राशि मिलाना ठीक नहीं समझा। उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस पर गरीबों का गला काटने का आरोप लगाया। सीएम ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता के कल्याण का महायज्ञ चल रहा है। सतना के साथ रीवा, बालाघाट और सागर में भी एक-एक लाख मकान बनाए जा चुके हैं।
2 नवंबर को लॉन्च होगी लाडली लक्ष्मी 2 योजना
सतना जिले में 1 लाख 17 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। वहीं पूरे मध्यप्रदेश 43 लाख बेटियां हैं। सीएम ने बताया कि लाडली लक्ष्मी बेटियों के लिए 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी 2 योजना लॉन्च करूंगा। कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लाडली लक्ष्मी बेटियों को एडमिशन लेते समय साढ़े 12 हजार रूपए अकाउंट में जमा किए जाएंगे, वहीं जब वह डिग्री प्राप्त करेंगी तो उन्हें फिर से साढे 12 हजार प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएंगे। पिछले दिनों पूरे प्रदेश भर में चलाए गए जन सेवा शिविर में 68 हजार हितग्राहियों के नाम जोड़े गए। एक नंबर से इन लोगों को लाभ दिलाने के लिए नया अभियान चलाया जाएगा।