पीएम ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, कैमरे से क्लिक की तस्वीरें
- पीएम ने जनता से कहा: इन चीतों के दीदार के लिए थोड़ा धैर्य रखें
श्योपुर। वर्ष 1952 से भारत से विलुप्त हो चुके चीतों को एक बार फिर से भारत में बसाने का अद्भुत काम शनिवार को पीएम मोदी ने कर दिखाया। नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 3 चीतों को पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के क्वॉरेंटाइन सेंटर में छोड़ा। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने रिकॉर्डेड भाषण में चीते भेजने के लिए नामीबिया का आभार जताया।
पीएम मोदी ने आज अपने जन्मदिन के दिन मध्य प्रदेश को एक अद्भुत सौगात दी है। उन्होंने नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो पालपुर पार्क में 10 फिट ऊंचे मंच से लीवर घुमा कर चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। इस दौरान वहां पर सीएम शिवराज, मंत्री विजय शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। चीते पिंजरे में रखे तीन बॉक्स से बाहर छोड़ते ही सहमते हुए बाहर निकले और अपने नए ठिकाने को निहारने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वयं कैमरे से उन चीतों की तस्वीरें क्लिक की। साथ ही पीएम ने कहा कि देशवासी कुछ महीने धैर्य दिखाए, थोडा इंतजार करें। इसके बाद पीएम मोदी कराहल में आयोजित स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
चीता मित्रों से पीएम मोदी ने की चर्चा
पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा कि कूनो में चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी, विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कूनों में चीतों के आने से अब रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ये मेहमान चीते कूनो नेशनल पार्क को अपना घर बना सके इसके लिए हमें इन्हें थोड़ा समय देना होगा। हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है।