यात्रीगण कृपया ध्यान दें: झांसी रेलवे स्टेशन को अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से पहचाना जायेगा
गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बुधवार को प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जारी अधिसूचना में बताया कि अब “झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन” होगा। रेलवे के अधिकारी अनुसार रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही अब मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके तहत स्टेशन कोड भी बदला जाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा की “झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जायेगा। यह हमारी विशिष्ट संस्कृति, जीवन मूल्यों और धरोहर का सम्मान है। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का अभिनंदन करता हूं।”