OBC महासभा के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #OBC_विरोधी_कांग्रेस
मध्य प्रदेश की राजनीति में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। आज सीएम आवास का घेराव करने निकले ओबीसी महासभा के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका और रोशन पुरा इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस ने मुख्यमंत्री निवास और आसपास के इलाकों को भी सील कर दिया गया है। ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत उफान पर है।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #OBC_विरोधी_कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की अर्जी दी थी इसे लेकर प्रदेश की जनता और ओबीसी समाज भड़का हुआ है। ओबीसी वर्ग हर तरह से कांग्रेस के खिलाफ विरोध जता रहा है, वहीं ट्विटर पर मध्य प्रदेश में #OBC_विरोधी_कांग्रेस नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।
क्या है मामला
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण खत्म करने के खिलाफ OBC महासभा प्रदर्शन कर रही है। शनिवार की शाम OBC महासभा के कुछ पदाधिकारियों को नजरबंद कर लिया गया। OBC महासभा के पदाधिकारियों ने वीडियो जारी करके पुलिस पर यह आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इससे साफ इंकार कर दिया है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने लिया हिरासत में
ओबीसी आरक्षण से जुड़े आंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया है। यह जानकारी भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने ट्वीट कर दी।