भोपाल को पिग मुक्त शहर बनाने के लिए नगर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने आयुक्त को लिखा पत्र
भोपाल। राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम आयुक्त के.व्ही. एस. चौधरी कोलसानी को पत्र लिखकर शहर को पिग (शूकर) मुक्त बनाने की मांग की है। किशन सूर्यवंशी ने अपने पत्र में लिखा कि शहर में तेजी से पिग की संख्या बढ़ रही है जिससे गंदगी भी फैल रही है। आये दिन रहवासियों द्वारा पिग को लेकर शिकायत की जा रही है। पिग की संख्या बढ़ने से गंदगी के साथ बीमारी बढ़ने का भी खतरा रहता है। जिनको देखते हुए उन्होंने भोपाल शहर को शूकर मुक्त बनाने की बात कही है।