MP: Corona Period में राज्य सरकार ने स्वरोजगार की दिशा में किया एक अनूठा प्रयास
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 12जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियो के साथ वार्ता की और जयन्ती को रोजगार दिवस के रुप में मनाने का आश्वासन दिया । शिवराज नौजवानों को स्व-रोजगार के स्वीकृति-पत्र देंगे। बैंक सहयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार दिवस मैं भोपाल में रहूँगा। मंत्री अपने प्रभार का जिला तय कर लें। कोविड की स्थिति देखते हुए 100 हितग्राहियों को एक स्थान पर आमंत्रित करें। ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित होंगे। कलेक्टर सुनिश्चित करें कि स्वीकृति-पत्र घर पहुँच जायें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 5 लाख 26 हजार लोगों को स्वीकृति-पत्र मिलना है। कलेक्टर्स जिले के प्रभारी मंत्री को ऋण स्वीकृति की सूची भेजें। प्रभारी मंत्री ऋण स्वीकृति-पत्र वितरण सुनिश्चित करायें। एक दिन में पाँच लाख से अधिक हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र दे रहे हैं। यह स्व-रोजगार की दिशा में एक बड़ी पहल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए गरिमामय कार्यक्रम करें। कार्यक्रम का जिले से भी बेहतर प्रचार प्रिंट,इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया में हो। कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रचार-प्रसार के साथ होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। इसमें 5-6 जिलों के हितग्राही शामिल होंगे।