परमवीर और अशोक चक्र पाने वाले जवानों को 1 करोड़ की राशि देगी मप्र सरकार
परमवीर और अशोक चक्र पाने वाले मध्यप्रदेश के जवानों को एकमुश्त 1 करोड़ देगी सरकार। 20 लाख के बजाए अब एक करोड़ रु. का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा,महावीर चक्र और कीर्ति चक्र पाने वालों को 75-75 लाख,वीर चक्र और शौर्य चक्र पाने वालों को 50-50 लाख। इस राशि के हकदार मप्र के स्थाई निवासी होंगे।
अभी तेलंगाना सरकार देती है सर्वाधिक 2.5 करोड़,मणिपुर और गुजरात देते हैं 20 हजार रुपये।