MP : कांग्रेस ने तोड़मरोड़ कर पोस्ट किया सीएम शिवराज का वीडियो, जानिए वायरल वीडियो का सच
उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर CM शिवराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शिवराज एक शख्स को यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी इस तरह बयाना को तोड़-मरोड़कर कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर शेयर कर वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं। एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया है। कांग्रेस ने लिखा-यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। “बीजेपी तो गई”
वहीं, समाजवादी पार्टी के स्पोक पर्सन मनोज काका ने भी यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा -उत्तराखंड के प्रचार से लौटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी ने क़बूला कि यूपी में तो बीजेपी साफ़ है ,इसमें जरा भी संदेह नहीं है पर उत्तराखंड में भी बीजेपी गयी।
आखिर क्या है वीडियो का सच
वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा उत्तराखंड में बीजेपी की हालत खराब है लेकिन सच तो यह है कि इस वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पोस्ट किया गया है। एक और वीडियो जारी हुआ है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है सीएम शिवराज अपने गांव जैत में जैत गौरव दिवस के कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ भोज के दौरान चर्चा कर रहे थे। यह सामान्य बात थी जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और आधा-अधूरा वीडियो पोस्ट कर फेक न्यूज़ फैलाने की कोशिश की जबकि वहां मौजूद पत्रकार साथियों ने कहा कि हमने सीएम से जब उत्तर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में हम जीत रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं है और उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है, महा मुकाबला है। इस वीडियो को आधा कट करके कांग्रेस ने और समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने पोस्ट किया है जिसमें वह यह लिख रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा हार रही है जबकि यह सच्चाई नहीं है। बता दें, वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों से नॉर्मल बात कर रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा जीत रही है।