MP : शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले, जो आपको जानना है जरूरी, जानिए यहां
सीएम शिवराज ने भोपाल में कैबिनेट की बैठक ली। इस बैठक में महत्त्वपूर्ण विषयों पर फैसले लिए गए। इसमें कुल 18 प्रस्ताव रखें गए।क्रम से समझिए आज की बैठक के बड़े फैसले –
शिवराज कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय
- घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए 40% क्षति पर ₹2 लाख इससे अधिक पर ₹4 लाख न्यायालय में प्रकरण होने पर आवागमन, इलाज की व्यवस्था का निर्णय।
- विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए जो प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड में सम्मिलित होते हैं उन्हें प्राप्तांक में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक प्रदान करने,अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष का निर्णय।
- आयुष्मान निरामयम योजना में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित बच्चों को भी शामिल करने का निर्णय।
- स्व-शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में 11 माह के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती, मासिक मानदेय ₹30 हजार करने का निर्णय।
- विमुक्त घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर घुमन्तू-अर्द्धघुमन्तू जनजाति विभाग करने का निर्णय।
निर्धन और अनाश्रितों की सहायता करें
कैबिनेट बैठक के पूर्व संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समस्त मंत्रीगण जिलों में रैन बसेरा जैसे स्थान एवं शीत के प्रकोप से बचाने हेतु बेहतर व्यवस्थाएं बनाने पर ध्यान दें। सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त करें। निर्धन तबके के और अनाश्रित व्यक्तियों की सहायता हो।