दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा ग्वालियर से गिरफ्तार, निसंतान महिला ने दर्ज करवाया था मामला

– महिला का आरोप: पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर दी थी विकृत संतान पैदा होने की धमकी
भोपाल। हमेशा विवादित बयान देने वाले कांग्रेस समर्थक मिर्ची बाबा इस बार खुद ही विवादों में घिर गए हैं। मिर्ची बाबा पर एक निसंतान महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि मिर्ची बाबा ने पूजन हवन के नाम पर उसे नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत भोपाल महिला थाने में दर्ज कराई थी। इन्हीं मिर्ची बाबा को कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिला था।
पुलिस के मुताबिक रायसेन निवासी 28 वर्षीय महिला ने भोपाल के महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। शादी के 4 साल बाद भी संतान नहीं होने पर महिला बाबा के संपर्क में आई थी। 17 जुलाई को वह मिनाल रेसीडेंसी स्थित मिर्ची बाबा के कथित आश्रम में गई थी, यहां मिर्ची बाबा ने उसे पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया था। मिर्ची बाबा ने महिला को इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाई और उससे दुष्कर्म किया था। महिला का आरोप है कि आरोपी मिर्ची बाबा ने पुलिस को घटना के बारे में बताने पर बच्चा पैदा नहीं होने या फिर विकारों के साथ पैदा होने का डर दिखाया था। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला थाना पुलिस ने भोपाल क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी मिर्ची बाबा को ग्वालियर स्थित एक होटल से सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है।
विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं मिर्ची बाबा
वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। साथ ही ऐलान किया था कि यदि दिग्विजय चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे। चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर विजयी हुई। मिर्ची बाबा की जल समाधि पर सवाल उठे तो वह गायब हो गए थे। फिर अपने वकील के माध्यम से भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की अनुमति मांगी, जिसे अमान्य कर दिया गया। वहीं कुछ दिन पहले ही ग्वालियर में कमलनाथ की सभा में मंच पर बैठने की जगह नहीं मिलने से नाराज होकर जमीन पर बैठ गए थे। वेब सीरीज काली के विवादित पोस्टर मामले में बयान बाजी करते हुए इन्होंने उक्त फिल्म निर्माता की गर्दन काट कर लाने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा कर दी थी।