भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु की शहादत को मिले संवैधानिक दर्जा,शहीदों के परिजनों ने की मांग
मुख्यमंत्री चौहान के मंशानुरूप आज भोपाल में शहीदो के स्मृति प्रसंग का कार्यक्रम है। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री चौहान आज पौधारोपण में शहीद भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव और कारगिल में शहीद विक्रम बत्रा और मनोज पांडे के परिवार जनों के साथ पौधारोपण करेंगे ।
गिरधारी लाल बत्रा जी धर्मशाला हिमाचल प्रदेश परमवीर चक्र विभूषित स्वर्गीय विक्रम बत्रा जी के पिता हैं, मनमोहन पांडे लखनऊ परमवीर चक्र विभूषित स्वर्गीय मनोज पांडे के भाई हैं, विलास राजगुरु अहमदनगर शहीद राजगुरु के भाई के पोते हैं, किरणजीत संधू सहारनपुर देहरादून के समीप स्वर्गीय भगत सिंह के भाई कुलतर सिंह के बेटे (भगत सिंह जी के भतीजे), थापर सोनीपत हरियाणा स्वर्गीय सुखदेव जी के भाई के पोते हैं।
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के परिवारजनों ने उठाई भोपाल में “भारत द्वार” निर्माण की मांग। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने जाहिर की अपनी इच्छा।
कहा, इंडिया गेट से भी बड़ा एक शहीदों की स्मृति में भारत द्वार के नाम से भोपाल में बने। इंडिया गेट है अंग्रेजो की निशानी।
इसके साथ ही भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु की शहादत को मिले संवैधानिक दर्जा दिए जाने की उठाई मांग।।