मध्य प्रदेश सरकार करेगी नारी सम्मान कोष का गठन, महिला उद्यमियों को दिया जाने वाले ऋण की ब्याज दर भी होगी कम
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट में आज कई अहम फैसले पर सहमति बनी है। अब महिला उद्यमियों को और बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में नारी सम्मान कोष का गठन किया जाएगा। वहीं महिला उद्यमियों को दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दर भी 4% से घटाकर 2% करने पर सहमति बनी है।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष का गठन व मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना का अनुमोदन किया गया। किसान हित में बड़ा कदम उठाते हुए सहकारी बैंकों, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदेश के अन्नदाताओं को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की योजना को वर्ष 2022-23 में निरंतर रखे जाने जाने का निर्णय लिया है। वहीं प्रदेश में चाइल्ड केयर सेंटर छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का पुनर्वास और अपने संबधियों, संरक्षकों के साथ जीवनयापन कर रहे 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों को स्पांसरशिप उपलब्ध करवाने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना लागू करने का निर्णय लिया है।