आईटीएम भोपाल आज से, प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों एवं नवाचारों से आमजन हो सकेंगे अवगत

मध्य प्रदेश में पर्यटन की सम्भावनाओं को पर्यटकों से रूबरू कराने हेतु मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 17, 18 एवं 19 मार्च को भोपाल में आयोजित इंडिया ट्रेवल मार्ट (आई.टी.एम.) में भागीदारी की जा रही है। कोर्टयार्ड मैरियट में चल रही पर्यटन प्रदर्शनी में सम्मिलित होकर टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेशभर से आने वाले ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटरों को मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं तथा पर्यटन की दिशा में किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया जाएगा। यह प्रदर्शनी मध्य प्रदेश में यात्रा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी और शहर की आम जनता के साथ-साथ भोपाल और आसपास के शहरों के ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों को आकर्षित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाये है, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य में पर्यटन को बढावा देने हेतु सदैव प्रयासरत है, राज्य की पर्यटन अधोसंरचना व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा अधिक से अधिक पर्यटकों को राज्य में पर्यटन हेतु आमंत्रित करने के लिए विभिन्न कार्ययोजनायें बनाई गई है। पर्यटन विभाग, मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विभिन्न सार्थक प्रयास करता आ रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए नए यात्रा सर्किट के निर्माण को प्रोत्साहित करने और विरासत, साहसिक, वन्यजीव, धार्मिक, ग्रामीण जैसे विभिन्न पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिलाने हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा नीतिगत कदम उठाएं गए है। अजय गुप्ता, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आईसीएम समूह ने बताया कि प्रदर्शनी इनबाउंड, आउटबाउंड और घरेलू पर्यटन पर केंद्रित है।
निःशुल्क रहेगा प्रवेश
शुक्रवार, 17 और शनिवार 18 को सुबह 11.00 बजे से शाम 6:00 बजे तक और रविवार 19 तारीख को कोर्टयार्ड बाय मैरियट, डीबी सिटी, अरेरा हिल्स, भोपाल में सुबह 11.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक खुले रहेंगे। दैनिक लक्की ड्रॉ के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है