शासकीय योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो, इसकी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की भी है : जामवाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने विदिशा में पदाधिकारियों की बैठक ली
विदिशा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। यह योजनाएं नीचे तक पहुंचे, आमजन इससे लाभान्वित हो। इसकी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने मंगलवार को विदिशा जिले के संगठनात्मक प्रवास के दौरान भंडारी पैलेस विदिशा में जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
श्री जामवाल ने कहा कि आज पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा के कार्यकर्ता दायित्व निभा रहे हैं। यह इसीलिए संभव हो सका है कि आप सब कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़े हैं। हमें मंडल स्तर से अभी बूथ स्तर तक जाना होगा। बूथ स्तर व शक्ति केंद्र को और ज्यादा मजबूत बनाना होगा।
बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सागर सांसद राजबहादुर सिंह, जिला प्रभारी डॉ श्रीमती लता वानखेड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, राजगढ़ के पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, बासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंडन उपस्थित थे।