मासूम से दुष्कर्म मामले में सीएम ने लिया कार्रवाई का अपडेट, बोले: किसी भी रसूखदार का स्कूल हो दोषी पर कठोर कार्रवाई करें
भोपाल। राजधानी के रातीबड स्थित बिल्लाबाॅग स्कूल की बस में नर्सरी की छात्रा से हुई दुष्कर्म की घटना पर सीएम शिवराज ने गुरुवार सुबह 7 बजे अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी, आईजी, कलेक्टर सहित भोपाल जिला प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम ने अब तक हुई कार्रवाई का अधिकारियों से अपडेट लिया और सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने धार जिले में एसडीएम और शराब माफिया से विवाद मामले में संज्ञान लेते हुए धार जिला प्रशासन और इंदौर कमिश्नर, आईजी से भी चर्चा की।
सीएम शिवराज ने साढ़े 3 साल की छात्रा से स्कूल बस चालक द्वारा दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से कहा कि स्कूल बस में किसे चालक और आया रख रहे हैं ये स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने समय-समय पर इन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने यह भी पूछा कि स्कूल प्रबंधन समय-समय पर बसों से बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था को चेक करते हैं की नहीं। ये बिल्कुल नहीं चलेगा कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति है तो हम बात भी नहीं करेंगे, सभी को बुलाइए। स्कूल प्रबंधन को बुलाए और कड़ी कार्रवाई करें, यह कोई साधारण घटना नहीं है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि सभी स्कूलों में क्लियर मैसेज जाए कि जरा भी लापरवाही हुई तो प्रबंधन भी जिम्मेदार होगा।
स्कूल बसों में चालू रहे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग: सीएम
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से पूछा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे की क्या स्थिति है, सभी को चेक करे। स्कूल शिक्षा विभाग ने अब तक क्या कार्यवाही की है। रोज हज़ारों लाखों बच्चे स्कूल आना जाना करते हैं, अगर वह असुरक्षित होंगे तो कैसे चलेगा। निश्चित समय सीमा में कार्रवाई हो, ड्राइवर के साथ आया भी बड़ी जिम्मेदार है। कितना भी बड़ा स्कूल हो, जवाबदार है, कितनी जल्दी सजा हो सकती है देखिए।