नशामुक्ति भारत अभियान में देश में पहले स्थान पर एमपी, अव्वल रहा दतिया
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का गृह जिला दतिया देशभर में नशा मुक्ति अभियान में पहले स्थान पर आया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कराई गई ग्रेडिंग में देशभर में मध्यप्रदेश नशा मुक्ति अभियान में पहले स्थान पर आया है। दतिया मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जो शिवराज सरकार के अथक प्रयासों से देश भर में नशा मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन में पहले स्थान पर है।
गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नशा मुक्ति अभियान में देश भर में पहले स्थान पर एमपी के आने पर पूरे प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह बड़े हर्ष और गौरव का विषय है कि दतिया जिला पूरे देश भर में नशा मुक्ति भारत अभियान में पहले स्थान पर आया है। नशा मुक्ति भारत अभियान में जिस संकल्प के साथ दतिया वासियों ने सहयोग किया वह निश्चित ही अभिनंदन योग्य है। नशामुक्ति भारत अभियान के तहत बच्चों में नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम की दिशा में अनेेक प्रयास किए जा रहे हैं।