स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने विकास यात्रा में दो करोड़ 79 लाख रू की नल जल योजनाओं का किया भूमिपूजन
एक करोड़ आठ लाख रू के विभिन्न कार्यो का किया भूमिपूजन तथा लोकार्पण
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विकासखण्ड के ग्राम बिरहोली में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा ग्राम बिरहोली से प्रस्थान कर ग्राम परसोरा, मानपुर, नयापुरा-दुर्गपुर तथा गोदरा सहित अन्य ग्रामों में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा लगभग तीन करोड़ 87 लाख रू के विभिन्न कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने विकास यात्रा कार्यक्रमों में उपस्थित ग्रामीणों को क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा के दौरान ही करोड़ों रूपए के विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन/लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि आज ही लगभग तीन करोड़ रू की नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के तहत अब गॉवों में भी घर-घर नल से जल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। इससे महिलाओं को दूर से पानी लाने की समस्या से निजात मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अपने संबोधन में लाड़ली लक्ष्मी योजना, भू-अधिकार योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, संबल योजना सहित अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा द्वारा भी संबोधित किया गया।
जल कलश यात्रा में हुए शामिल, किया पौधरोपण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा जल जीवन मिशन के तहत गॉवों में निकाली जल कलश यात्रा में भी शामिल हो रहे हैं। साथ ही पौधरोपण कर ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की जा रही है।
इन कार्यो का किया गया लोकार्पण तथा शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सोमवार को विकास यात्रा के दौरान लगभग तीन करोड़ 90 लाख रू के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। इनमें जल जीवन मिशन के तहत दो करोड़ 79 लाख रू की नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया गया। साथ ही एक करोड़ आठ लाख रू के विभिन्न विकास कार्यो का भी शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम बिरहोली में विकास यात्रा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बिरहोली में 19.35 लाख रू लागत की एवं ग्राम बनछोड़ में 52.25 लाख रू लागत की नल जल योजना के माध्यम से ग्राम शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही 58.12 लाख रू लागत से निर्मित टी-08 से बिरहोली मार्ग का लोकार्पण किया गया। उन्होंने ग्राम बिरहोली में 3.40 लाख की लागत से निर्मित स्वच्छता परिसर, 7.80 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन एवं 12.85 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा विकास यात्रा के दौरान ग्राम परसोरा में 52.90 लाख रू लागत के जल-जीवन-मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के माध्यम से ग्राम में शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य और ग्राम पंचायत मानपुर में 15.66 लाख की लागत के पुलिया निर्माण अप्रोच रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार ग्राम नयापुरा व दुर्गपुरा में 104.68 लाख रू लागत के जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के माध्यम से ग्राम शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया। ग्राम नयापुरा में अनु.जन. जाति बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 10 लाख रू की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त ग्राम गोंदरा में भी 49.80 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के माध्यम से ग्राम में शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया।