रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा: भोपाल में लो-फ्लोर बसों में नहीं लगेगा किराया

भोपाल। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भोपाल में महिलाओं-बहनों को बड़ा तोहफा मिला है। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा संचालित लो-फ्लोर बसों में राजधानी में कहीं से भी निशुल्क आ जा सकेंगी। भोपाल नगर निगम आयुक्त ने भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के सभी बस ऑपरेटर्स को यह आदेश जारी कर दिया है।

शहर में करोंद चौराहे से भोपाल बस स्टैंड, भोपाल बस स्टैंड से मिसरोद कोलार, लालघाटी, मंडीदीप, रायसेन रोड समेत विभिन्न रूटों पर बीसीएलएल द्वारा लो-फ्लोर बसों का संचालन किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को पूरे 24 घंटे तक लो-फ्लोर बसों में बहनों, महिलाओं को निशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की गई है।