मध्यप्रदेश की नई शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने की शिवराज की तारीफ
भोपाल। मध्यप्रदेश केबिनेट की बैठक में शराब के अहाते बंद करने के निर्णय को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है। उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शराब बंदी की दिशा में 1 मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन। एक दूसरे ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है कि इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी । मध्यप्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है “”शराब छोड़ो दूध पियो”” अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे। बता दें कि उमा भारती लंबे समय से मध्यप्रदेश में शराब बंदी की मांग कर रही हैं। इसी को देखते हुए शिवराज कैबिनेट ने मध्यप्रदेश की शराब दुकानों के पास से अहाते बंद करने का निर्णय किया है।