MP में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित किया जाएगा ‘रोजगार मेला’
मध्यप्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में आगामी 12 जनवरी को मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोनाकाल में भी मध्यप्रदेश रोजगार उपलब्ध कराने में अग्रणी राज्य रहा है। इस मेले के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय ने विशेष रूप से इंतजाम किए हैं. इस मेले का आयोजन दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा।
केंद्र/ राज्य शासन की कई योजनाओं का मिलेगा लाभ
जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजना जैसे- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण पत्र विक्रेता योजना आदि का लाभ दिया जायगा और इन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया जाएगा तथा उन्हें बैंक ऋण स्वीकृति पत्र समारोह पूर्वक दिए जाएंगे इस कार्यक्रम को स्वरोजगार/रोजगार योजनाओं से संबंधित विभागों तथा बैंक के समन्वय से आयोजित किया जाएगा।
इन पदों पर होंगी भर्तियाँ
मध्यप्रदेश में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा एचआर अकाउंटेंट, एमआईएस, सेल्स मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपर वाइजर आदि पदों के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. इसमें पांचवीं पास से स्नातक व अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले एवं आईटीआई/पोलीटेक्निक के युवा आवेदक शामिल हो सकेंगे।