पत्नी के अवैध संबंध व दवाव के चलते युवक ने नहर में लगाई छलांग…
फतेहाबाद के भूना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है । आपको बता दें ये खबर बीते बुधबार की है जहाँ युवक ने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। सुसाइड से पहले युवक ने अपने भतीजे को फोन कर सुसाइड नोट के बारे में जानकारी दी थी। वहीं इस पुरे मामला में आरोप ये है कि वह पत्नी के अवैध संबंध और महिला पुलिस की पिटाई से परेशान था। युवक ने छलांग लगाने से पहले एसपी, डीसी व डीएसपी के नाम सुसाइड नोट लिखकर अपनी किराना की दुकान के काउंटर में रख दिया। वही युवक ने इस सुसाइड नोट में महिला एसआई व महिला हेड कांस्टेबल तथा ससुरालजनों और कथित प्रेमी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वहीं इस घटना के तुरंत बाद परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की लेकिन गोरखपुर के पास डूम्मा वाले पुल पर लोहे का जाल लगाया है, जिस वजह से युवक की जान नही बचा पाए । साथ ही युवक के भाई ने सुसाइड नोट में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। वहीं आपको बता दे कि सुरेंद्र सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि “पत्नी का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। उसके फोन में डिटेल भी है। उसको कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इससे काफी दिनों से परेशान हूं। अब मैं दुखी होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा हूं। मेरी मौत के ये जिम्मेदार हैं।”
आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह की शादी करीब 10 वर्ष पहले धनौरी निवासी सुदेश के साथ हुई थी। इस दंपती के आठ और तीन वर्ष की दो बेटी है। सुरेंद्र के साले मनोज ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद के चलते उसकी बहन ने महिला पुलिस में शिकायत दी थी। तो वही सुरेंद्र के परिवार का कहना है कि शिकायत के बाद उसकी पत्नी जबरदस्ती समझौता करवाने और प्रॉपर्टी नाम करने का दबाव डाल रही थी। वही उनका दवा है कि पुलिस में शिकायत के बाद उसने पुलिस को दवाब डालने के लिए पैसे दिये थे। जिसके बाद 25 जून को थाने से फोन आया था। जहाँ थाने में सारी प्रॉपर्टी के कागज लेकर आने के लिए बोला गया था। जिसके बाद थाने में सुरेंद्र को पीटा भी गया था और इसके बाद से वो परेशान रहने लगा था। वही पुलिस अब इस मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है ।