दूध के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने संत हिरदाराम नगर में किया प्रदर्शन
भोपाल। दूध के दाम में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर आज कांग्रेस ने संत हिरदाराम नगर में विरोध प्रदर्शन कर दूध के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की। बता दें कि पिछले 3 महीने में दूसरी बार दूध के दाम बढ़े हैं । विगत दिवस भी सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ोतरी की है। जिससे जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में छोटे बच्चे भी तख्तियां लेकर दूध के दाम कम करने की मांग कर रहे हैं।