कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में दी झूठी जानकारी: वीडी शर्मा
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा दी गई झूठी और भ्रामक जानकारी को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। वीडी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी ने विधानसभा में गलत जानकारी दी है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की है । हम जीतू पटवारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी ने विधानसभा में अधूरी जानकारी दी। हमनें पलाश होटल में कार्यक्रम किये लेकिन उसका भुगतान भी किया यह जानकारी जीतू पटवारी छुपा गए। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते से आज कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी सुचिता की राजनीति करती है । उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी जी ये तुम्हारे जैसा दल नहीं है… ये भारतीय जनता पार्टी है, जो राष्ट्रवाद पर काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसे व्यक्तित्व, जिन्होंने इस भारत के अंदर राजनीति का एक नई दिशा देकर सुचिता की राजनीति को भारत के अंदर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस नहीं है कि चीन से पैसा लेकर के दलाली का पैसा लेकर के आप अपने दल को चलाते होंगे… नेशनल हैराल्ड से लेकर के सारी बातें इस भारत के अंदर जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र कैसा है, ना आप ना आपके नेता सोनिया गांधी जी से लेकर के राहुल गांधी जी इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, जवाब देना पड़ेगा। लेकिन हम जवाब दे रहे हैं कि आपने जिन आरोपों को लगाया मुख्यमंत्री निवास के अंदर होने वाले कार्यक्रम जिनका आपने उल्लेख किया भारतीय जनता पार्टी के वो कार्यक्रम थे… उन कार्यक्रमों के बिल, उसमें भी आपने झूठ बोला कि कौन सी एजेंसी है, कहीं टूरिज्म कहा, कहीं आपने कुछ कहा। लेकिन जहां से भारतीय जनता पार्टी ने उन बिल का पेमेंट किया है । उसके प्रूफ उदाहरण सहित आपके सामने मीडिया के सामने आज माननीय गृहमंत्री जी ने दि । .मेरे पास भी ये साक्ष्य हैं
इन साक्ष्यों के आधार पर जीतू पटवारी के खिलाफ..यशपाल जी हमारे विधायक हैं, विधायक विधानसभा के अंदर भी जब इस प्रकार का मैं भी एक सांसद हूं और मैं सदन के अंदर लोकसभा के अंदर जो इथिक्स कमैटी है मैं भी उसका मेंबर हूं..
यशपाल जी भी जानते हैं कि सदन के इस प्रकार से गुमराह करना और झूठ बोलना इथिक्स कमेटी के अंदर भी इस बात की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के हमारे विधायक इस बात की कंप्लेंट करेंगे
समाज के सामने भी इस बात को हम लाना चाहते हैं कि इस प्रकार से कांग्रेस झूठ और छल कपट की राजनीति करती है…. इसका एक बड़ा उदाहरण है, इतना झूठ बोलना और नहीं तो इसका जवाब दें। वीडी शर्मा ने कहा कि उनके पास जो जानकारियां थी ना उनके पास सत्य जानकारी थी कि ये भारतीय जनता पार्टी ने पेमेंट किया…..ये उनके हाथ में था…. लेकिन उस वो परिशिष्ट ये दिखाया, लेकिन जो दूसरी परिशिष्ट थी…. वो उन्होंने नहीं दिखाई । ये मिसलीड किया है, सदन को उनके पास कोई अधिकारियों ने या उन्होंने कोई गलत नहीं किया…. उन्होंने तो चीजें सामने रखीं की ये कार्यक्रम हुए और जो कार्यक्रमों में खर्च हुआ…लेकिन जो पेमेंट भारतीय जनता पार्टी ने किया है वो भी उनके हाथ में था। उसको छुपाया गुमराह किया सदन को झूठ बोला सदन के सामने…
इसलिए मैं ये कहता हूं कि इतने बड़े दल को जो इस देश के अंदर सुचिता की राजनीति स्थापित करने वाला दल है….मैंने कहा पहले ही कि ये कांग्रेस नहीं है कि चीन से चंदा लेकर के चलेगी और ये कोई मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं। ये स्टेब्लिश्ड फैक्ट है आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर के आपके जो राष्ट्रीय नेता हैं जिनके बल पर आप काम करते हैं वो जवाब नहीं दे सकते इस बात का इसलिए भारतीय जनता पार्टी को आपने बदनाम करने का प्रयास किया…. इसका जवाब आपको मिलेगा…. कानूनी कार्रवाई भी आपके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी करेगी।