Congress नेत्री 30 लीटर अवैध शराब के साथ धरी गईं, जानिए पूरा मामला
एमपी में इन दिनों कांग्रेस के नेताओं के कई काले चिट्ठे सामने निकल कर आ रहे हैं। इसी बीच महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मामला शिवपुरी के पास का है। शिवपुरी जिले की करेरा आबकारी टीम ने दिनारा कस्बे में सोमवार शाम महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनारा के घर छापा मारकर 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान छाया कुशवाहा ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्रता की। आरोपी छाया कुशवाहा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर करेरा कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले से अपना हाथ खींचा
मामले में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदु जैन से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया छाया कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर हैं शराब के मामले में उन पर कोई कार्रवाई हुई है इसकी मुझे जानकारी नहीं है।
महिला कांग्रेस नेत्रियां अवैध शराब के कारोबार में
बता दें, दिनारा में बीते रोज अवैध शराब के मामले में महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पकड़ी गईं। इससे कुछ महीनो पहले पोहरी में भी आबकारी विभाग ने भाजपा की महिला ब्लॉक अध्यक्ष ललिता राजे को अवैध शराब के कारोबार में पकड़ा था।