मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नन्हे खुशियां कारवां कार्यक्रम के अंतर्गत झंडी दिखाकर बस को रवाना किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खुशियां बांटने का यह कार्यक्रम अद्भुत पहल है ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि नन्हे फूल जैसे बच्चे सदा मुस्कुराते रहें, सदा प्रसन्न रहें। बच्चों की आंखों में आशा और विश्वास की चमक हो। सुनहरे भविष्य के सपने को पूरा करने के लिए रास्ते पर प्रसन्नता पूर्वक आगे बढ़े ।दुनिया में खुशियां बांटने से बड़ा और कोई पुण्य नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नन्हीं खुशियां कारवां कार्यक्रम के अंतर्गत निवास परिसर में आए बच्चों को संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को लग्जरी बस में भोपाल के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा । इसके साथ ही बच्चों को प्रतिष्ठित होटल में भोजन भी कराया जाएगा ।यह पहल नवदुनिया समाचार पत्र समूह द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की प्यार बांटते चलो के संदेश को यह संस्था क्रियान्वित कर रही है।हमारा लक्ष्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन आनंद से गुजरे और जीवन उद्देश्य पूर्ण हो। यह वह बच्चे हैं जो कल भारत को और मध्य प्रदेश को संभालेंगे। बच्चों सहित हम सबके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अपना बचपन संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में गुजारा। उनका जीवन बताता है कि यदि हम लक्ष्य तय करें,दृढ़ निश्चय रह कर प्रयास करें तो हम किसी भी पद पर पहुंच सकते हैं। बच्चे अपने में यह भावना नहीं लाएं कि वे आर्थिक रूप से अधिक संपन्न नहीं हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार आनंद विभाग की ओर से खुशियां और आनंद बांटने का प्रयास कर रही है ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।