पूर्व सीएम उमा भारती के सामने सीएम शिवराज का संकल्प: एमपी को नशा मुक्त प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

- सीएम ने मंच से कहा: हुक्का लाउंज बंद कराएंगे, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान का शंखनाद कर दिया। सीएम ने योग गुरु स्वामी रामदेव और पूर्व सीएम उमा भारती सहित कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी में ऐलान किया कि मध्यप्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने हुक्का लाउंज बंद करवाने की भी बात कही।

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा महात्मा गांधी और शास्त्री जी को प्रणाम करते हुए हम सब संकल्प लें कि नशामुक्त समाज का निर्माण करने में अपना सहयोग देंगे। जब नशा करने से कोई फायदा नहीं होता, तो नशा करना ही क्यों, नशे से फायदा तो कुछ नहीं है, लेकिन नुकसान बहुत है। नशा हमेशा ऐसे ही चालू होता है कि एक बार तो पी लो, अरे तू तो डरपोंक है, तुझ में तो हिम्मत नहीं है और फिर इसी तरह नशे के मकड़जाल में लोग फंस जाते हैं। सीएम ने उमा भारती का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उमा दीदी ने समाज को नशामुक्त बनाने का बीड़ा उठाया, हम उनको आश्वस्त करते हैं कि नशामुक्त मध्यप्रदेश बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
दृढ़ संकल्प का उदाहरण है एमपी में लिंगानुपात बढ़ना: शिवराज
सीएम शिवराज ने बताया कि जब सरकार कोई भी संकल्प लेती है तो समाज को भी उसे पूरा करने के लिए साथ में चलना पड़ता है। प्रदेश में 1 हजार बेटों पर 912 बेटियाँ पैदा होती थीं, आज लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण 1 हजार बेटों पर 956 बेटियाँ पैदा हो रही हैं। साथ ही अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पानी बचाने के अभियान को भी पूरा करेंगे।
युवाओं को नशे की तरफ जाने से रोकने योग को बढ़ावा देगी सरकार
कार्यक्रम में सीएम ने मंच से कहा कि हम मध्यप्रदेश के गाँव-गाँव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए विस्तृत योजना बनाएंगे। हम योग को बढ़ावा देंगे, जिससे कोई नशे की तरफ न जा पाए। सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि बच्चे नशे की तरफ ना जाए और साथ ही हम आबकारी नीति भी ऐसी बनाएंगे कि लोगों को नशे की लत न लगे। समाज के सभी धर्मगुरु मिलकर समाज को दिशा दें।