स्वामी विवेकानंद जयंती पर CM शिवराज का युवाओं के लिए संदेश, जानें क्या कही बड़ी बात
स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार करने के बाद सीएम शिवराज ने जनता के नाम एक संदेश जारी किया है आइए सुनते हैं वह संदेश – स्वामी जी कहते थे कि, मनुष्य केवल साढ़े तीन हाथ का हाड़ माश का पुतला नही है, वो ईश्वर का अंश है, वो अमृत का पुत्र है,वो अनंत शकितयों का भंडार है, वो अमर आनंद का भागी हैं।दुनिया में ऐसा कोई काम नही, जो वो न कर सकें,तुम दिन हीन नहीं हो,तुम जो ठान लो वो कर सकते हो। लेकिन, हम जो करते हैं उसका माध्यम शरीर हैं। शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम् , शरीर माध्यम है, सभी धर्मों का पालन करने का इसलिए शरीर स्वस्थ चाहिए। बीमार,कमजोर शरीर से किसी बड़े उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकती। इसलिए हमने यह भी कहा है पहला सुख, निरोगी कायास्वस्थ शरीर चाहिए,स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन भी निवास करता है और स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है हम रोज योग करें।रयोग का बहुत अच्छा प्रकार है, सूर्य नमस्कार, सूर्य नमस्कार करने से हमारे अंग प्रत्यंगों का व्यायाम हो जाता है।योग की परंपरा यह आज की नहीं है, हजारों साल पुरानी हमारी परंपरा है। प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद! उन्होंने योग की परंपरा को विश्वव्यापी बना दिया आज दुनिया का हर देश योग करता है। इसलिए मेरा आग्रह है प्रिय बेटा बेटियों अपने शरीर को निरोग रखने के लिए आप भी रोज योग करें, सूर्य नमस्कार करें, योग का एक प्रकार ही सूर्य नमस्कार है ।आपका शरीर स्वस्थ रहेगा, मैं केवल भाषण नहीं दे रहा हूं, मैं खुद भी करता हूं योग के बाद प्राणायाम भी रोज करता हूं, उसके कारण मैं प्रत्यक्ष उदाहरण हूं । मेरे काम करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है आप भी देर क्यों कर रहे हैं, केवल आज नहीं रोज सूर्य नमस्कार जरूर करें, प्राणायाम भी सीखें विधि पूर्वक करें।