अधिकारियों को सीएम शिवराज के निर्देश: कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो, सही ढंग से हो सत्यापन
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग और सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि धर्मस्व विभाग हमारी धर्मशालाओं के रखरखाव के साथ ही बेहतर उपयोग भी करे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी धर्मशालाओं की सूची बनाने के निर्देश दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि जरूरत पड़े तो धर्मशालाओं का संधारण करें, जिससे गरीब लोग जाकर उनमें ठहर सकें। हमारी तीर्थदर्शन योजना लोकप्रिय है, साथ ही भावनात्मक भी है। तीर्थयात्रियों के चयन में अलग-अलग सुझाव आए हैं। सीएम ने अधिकारियों को बताया कि मंदिर हमारे आस्था और संस्कार के केंद्र हैं, इनसे स्वच्छता, पौधरोपण और बेटी बचाओ जैसे अच्छे अभियानों का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। मंदिर, आंगनवाड़ी भी गोद ले सकते हैं।
योजनाओं के क्रियान्वयन में हड़बड़ी ना करें: सीएम
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। विवाह की तारीख निकलवा लें और अभी से बता दें जिससे वैवाहिक जोड़े अपना पंजीयन करा लें। सत्यापन सही ढंग से होना चाहिए अपात्र लोगों को योजना का लाभ न मिले। पेड ओल्ड एज होम को नो प्रॉफिट, नो लॉस के मोड पर चलाएं, इसमें वृद्धों को सभी प्रकार की सुविधा मिले। 2 अक्टूबर को एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित करें और नशामुक्ति से जुड़े संगठन को जोड़ें। जो लोग नशे के आदि हो चुके हैं, उनके लिए इलाज की व्यवस्था करने पर काम करें।