MP : पचमढ़ी में चल रही प्रेजेंटेशन बैठक में CM शिवराज ने लिए महत्त्वपूर्ण निर्णय, जानिए क्या है खास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पचमढ़ी में प्राकृतिक वातावरण के बीच दो दिवसीय चिंतन बैठक में समस्त मंत्रीगण का स्वागत किया। प्रारंभिक उदबोधन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत के लिए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सभी कार्य कर नया इतिहास रचना होगा। प्रदेश के सभी मंत्रियों में चमत्कारिक क्षमता है, वे विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर सकते हैं। टीम भावना से कार्य कर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है। बैठक का प्रारंभ वंदे-मातरम गान के साथ हुआ।
मध्यप्रदेश को बनाएँ सर्वश्रेष्ठ राज्य
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के समय अनेक क्षेत्र में उपलब्धियाँ अर्जित की गई हैं। नए विचारों, परिश्रम के अधिकाधिक प्रयासों के साथ प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के प्रयास करें।
यशस्वी होकर जीने का महत्व
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यशस्वी होकर जीने का विशेष महत्व है। यह सौभाग्य की बात है कि कोई व्यक्ति मंत्री के पद पर है। समय का सदुपयोग करते हुए अपने अदभुत कार्य से आम जनता को लाभान्वित करना है। प्रत्येक व्यक्ति में असीमित क्षमताएँ हैं, उनका उपयोग कर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रांत बनाने में अपने प्रयास करें।
नवीन क्षेत्रों में हो कार्य
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नवीन क्षेत्रों में विकास के प्रयास किए जाएँ। कृषि सहित वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, निवेश वृद्धि और अन्य क्षेत्रों में और भी बेहतर कार्य मध्यप्रदेश में हो सकता है। मंत्रीगण ऐसे प्रयासों का नेतृत्व करें। बैठक में मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
कन्या विवाह योजना
बैठक के दौरान दूसरे प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की बात हुई। चर्चा के बाद सीएम शिवराज ने कहा अब कन्या विवाह योजनाओं को एकीकृत कर एक ही विभाग द्वारा कराया जाए । उन्होनें कहा- प्रमाण-पत्र देंगे। एक बार तिथि तय हो जाए तो तिथि न बदलें, क्योंकि कई बार कुछ स्थानीय समस्याओं के कारण तिथि बदली गई है, हल्दी होने के बाद भी तिथि बदली गई । स्थानीय लोगों की समिति मदद करें। अप्रैल माह में पुनः चालू करें। कन्या विवाह की तिथियों का साल भर का कैलेंडर बना कर जारी करे, – एक ही स्थान पर रखें। गुणवत्ता सुनिश्चित करें, धूमधाम से विवाह करें।
2 मई को मनाया जाएगा भव्य लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
प्रदेश में भव्य लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2 मई को मनाया जाएगा। शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी उत्सव करेगी। 11 मई तक संभाग और जिलेवार कार्यक्रम होंगे। बता दें, मध्यप्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। सरकार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के परिवारों को भी इस उत्सव में आमंत्रित करेगी।